Share This Story !

काशीपुर। 17 फरवरी2025 2 दिन पूर्व दो पक्षों में हुए विवाद के मामले में थाना आईटीआई पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत कर मौजूदा पार्षद समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है।बता दे की घटना 15 फरवरी 2025 की शाम करीब 7:30 की है पुलिस को 112 नंबर पर फोन करके सूचना दी थी कि खड़कपुर देवीपुरा में स्थित सत्यम पैलेस के पास दो पक्षों में फायरिंग हुई है। घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने 02 पक्षों में आपस में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट हुई है तथा दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे पर फायरिंग की गयी है,जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं।

उक्त सूचना पर तत्काल मौके पर गये तो तब तक सभी घायल सरकारी अस्पताल काशीपुर चले गये थे।फायरिंग की उक्त घटना को लेकर उच्चाधिकारियों द्वारा घटना का शीघ्र अनावरण करने के दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने बताया कि तत्काल सरकारी अस्पताल काशीपुर जाकर घायलों से पूछताछ की गयी तथा उनका उपचार कराया गया घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन कर स्थानीय चश्मदीदों से पूछताछ की गयी। पूछताछ पर पाया कि प्रथम पक्ष के पार्षद अभिषेक कुमार वर्धन जो वर्तमान में वार्ड नं0 9 खड़कपुर देवीपुरा के पार्षद हैं, का वार्ड नं0 10 खड़कपुर देवीपुरा के निवासी रूपकिशोर पुत्र स्व0 जयराम सिंह व राजेन्द्र कश्यप पुत्र दौलत सिंह के साथ चुनावी रंजिश चल रही थी । दोनों पक्षों के बीच उक्त रंजिश लेकर दिनांक 15-02-2025 को दिन में फोन पर गाली गलौच हुई थी।दिनांक घटना को सायं लगभग 7:00 बजे प्रथम पक्ष के अभिषेक वर्धन उपरोक्त अपने समर्थकों के साथ द्वितीय पक्ष के रूप किशोर उपरोक्त के घर पर गया। जहाँ पर दोनो पक्षों में पुनःमारपीट,गाली गलौच हुई। इस दौरान दोनों पक्ष एक दूसरे पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिये।जिसमें दोनों पक्षों को चोटें आ गयी। दिनांक 16-02-2025 को दोनों पक्षो द्वारा एक-दूसरे पर जान से मारने की नीयत से फायर करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी। तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के विरुद्ध एफआईआर नं0 47/25 धारा 3(5)/109(1)/115(2)/191(2)/191(3)/333/352/351(3) बीएनएस बनाम अभिषेक कुमार वर्धन आदि व एफआईआर नं0 48/25 धारा 109(1),115,352,351(3),3(5) बीएनएस बनाम रूप किशोर आदि पंजीकृत किया गया । दौराने विवेचना आज दिनांक 17-02-2025 को एफआईआर नं0 47/25 में नामजद अभिषेक कुमार वर्धन पुत्र सतपाल सिंह नि0 वार्ड न0 09 खडकपुर देवीपुरा थाना आई0टी0आई0 जनपद ऊधम सिंह नगरतथा एफआईआर नं0 48/25 से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त रूपकिशोर पुत्र स्व0 जयराम सिंह निवासी खड़कपुर देवीपुरा थाना आईटीआई जनपद उधमसिंह नगर तथा राजेन्द्र कश्यप पुत्र दौलत सिंह निवासी खड़कपुर देवीपुरा थाना आईटीआई जनपद उधमसिंह नगर को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त रूप किशोर के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लाईसैंसी पिस्टल.32 बोर मय 02 जिन्दा कारतूस बरामद किये गये।अभियुक्तगण को मा0न्यायालय काशीपुर के समक्ष पेश किया गया है।पुलिस टीम में उप निरीक्षक दीवान सिंह बिष्ट,उप निरीक्षक जीवन सिंह चुफाल, उप निरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट, कांस्टेबल नीरज शुक्ला, गणेश प्रसाद, दिनेश चंद्र, आदि शामिल रहे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *