Share This Story !

काशीपुर।18 फरवरी, 2025 तहसील दिवस में उठी समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए त्वरित गति से निस्तारित करना सुनिश्चित करे यह निर्देश जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मंगलवार को विकास खण्ड सभागार में आयोजित तहसील दिवस में अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए तहसील दिवस में पंजीकृत समस्याओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होने ने कहा कि सभी अधिकारी संवेदनशीलता के साथ कार्य करे। उन्होने कहा कि जनता को अनावश्यक कार्यालयो के चक्कर न लगाना पड़े। उन्होने कहा कि अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा कि जनता की समस्याओं को सामाधान की ओर लेजाकर निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्या जिस स्तर की है उसी स्तर पर समाधान करना सुनिश्चित करें।विकास खण्ड सभागार में आयोजित तहसील दिवस में बिजली, सड़क निर्माण व मरम्मत, जल निकासी, राशन कार्ड, अतिक्रमण, आदि से सम्बन्धित 72 शिकायतें पंजीकृत हुई जिसमे से अधिकांश शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।


तहसील दिवस में वार्ड नं0 3 निवासी मोहन सिंह बिष्ट ने हाईटेंशन लाईन को अन्यत्र शिफ्ट करने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता को निरीक्षण कर समाधान करने के निर्देश दिये। नई बस्ती मानपुर फिरोजपुर निवासी दलजीत सिंह रावत ने काश्तकारों का नाम बन्दोबस्त विभाग द्वारा गलत तरीके से नाम दर्ज करने की शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी ने बन्दोबस्त अधिकारी को मौके पर जाकर जांच करते हुए समाधान करने के निर्देश दिये। हरदीप सिंह रावत एवं समस्त ग्रामवासी नई बस्ती मानपुर ने जल निकासी की समस्या रखी।

जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि निरीक्षण कर जल निकासी हेतु प्लान तैयार कर समाधान करना सुनिश्चित करें। ग्राम प्रधान दभौरा मुस्तकम ने ग्राम दभौरा में सरकारी भूमि से अवैध कब्जा हटाये जाने की शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को मौके पर जाकर जांच करते हुए अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिये। टीका सिंह सैनी ने जसपुर खुर्द में टूटे नाले को ठीक कराने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई को स्टीमेट बना कर मरम्मत करने के निर्देश दिये। रकम सिंह, आबिद हुसैन, जीत सिंह ने अवैध कब्जा हटाने व चकमार्ग/रास्ता खुलावाने का अनुरोध किया।

जिस पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को अवैध कब्जा हटाने व रास्ता खुलवाने के निर्देश दिये। विजय नगर निवासी समीर, शाहबाज खान ने राशन कार्ड में नाम दर्ज कराने, गुरदयाल कौर ने बीपीएल राशन कार्ड बनाने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को जांच कर राशन कार्ड में नाम दर्ज करने के निर्देश दिये। बरखेड़ा पाण्डे निवासी रामवती ने पेंशन को सही खाते में हस्तान्तरण कराने का अनुरोध किया। जिस पर जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को समाधान करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पेंशन, विद्युत बिल करेक्शन, डेªनेज सुधार आदि समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस में मौके पर जिन समस्याओं का निस्तारण संभव नहीं हो पाया है, उन समस्याओं को सम्बन्धित विभागों को हस्तगत किया जा रहा हैं, उन सभी समस्याओं का समयबद्धता एवं प्राथमिकता से सम्बन्धित अधिकारी निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि आम जनमानस की समस्याओं के निस्तारण हेतु समय-समय पर तहसील दिवस को आयोजन किया जाता है। तहसील दिवस में समस्या जिले स्तर के अधिकारियो के सम्मुख आने से उनके द्वारा त्वरित निस्तारण भी किया जाता है।
इस अवसर पर 38वें नेशनल खेल के अन्तर्गत मॉडर्न पेंथालॉन प्रतियोगिता में काशीपुर निवासी गोल्ड मेडल विजेता सक्षम प्रताप सिंह, नीरज नेगी, आदित्य नेगी व रजत पदक प्राप्तकर्ता करन नेगी को उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया व बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, नगर आयुक्त विवेक राय, उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, मुख्य उद्यान अधिकारी प्रभाकर सिंह, महाप्रबन्धक उद्योग विपिन कुमार, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई सुशील कुमार, तहसीलदार पंकज चन्दोला, खण्ड विकास अधिकारी कमल किशोर पाण्डेय, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, जिला प्रोवेशन अधिकारी व्योमा जैन आदि उपस्थित थे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *