Share This Story !
haldvaanee jel se pharaar histreesheetar aparaadhee ko pulis ne kiya giraphtaar
काशीपुर। 21 फरवरी 2025 हल्द्वानी जेल से इलाज के लिए अस्पताल गया हिस्ट्रीशीटर अपराधी तीन दिन पूर्व पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से फरार हो गया था जिसे पुलिस ने दबोच कर फिर सलाखो के पीछे भेज दिया है। जानकारी देते हुए थाना आईटीआई प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला ने बताया कि 18 फरवरी को उपकारागार हल्द्वानी में निरुद्ध अभियुक्त रोहित कुमार पुत्र मनीपाल निवासी चैती गाँव थाना आईटीआई जनपद उधमसिहं नगर को बीमार होने के कारण उपचार के लिए सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था।

जहां से दौराने उपचार आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। उक्त सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधमसिहंनगर द्वारा फरार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश दिए गये थे। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश में सुरागरसी-पतारसी करते हुए मुखबिर मामूर किये गये। मुखबिर खास सूचना मिली कि हल्द्वानी सुशीला तिवारी चिकित्सालय से भागा हुआ मुल्जिम रोहित कुमार पुत्र मनीपाल निवासी चैती गाँव थाना आईटीआई जनपद उधमसिहं नगर जो खड़कपुर से अपनी मोटर साईकिल से काशीपुर की तरफ को जाने वाला है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सत्यम पैलेस के पास खड़कपुर देवीपुरा पंहुची तो फरार अभियुक्त रोहित उपरोक्त अपनी मो०सा० से काशीपुर की तरफ को जाता हुआ दिखाई दिया, जिसका पीछा कर उक्त फरार अभियुक्त को टांडा तिराहे के पास पकड़ लिया। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशा करने का आदि हैं तथा जेल में नशे की पूर्ति न होने के कारण वह इलाज का बहाना बनाकर हॉस्पिटल से भाग गया था चूंकि रोहित कुमार उपरोक्त के थाना हल्द्वानी में पंजीकृत एफआईआर नं0 50/25 धारा 262 बीएनएस में उपचार के दौरान पुलिस कर्मचारियों की हिरासत से भागे जाने की सूचना पूर्व में जरिये आरजी प्राप्त हुई है । पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया है। पुलिस टीम में कुन्दन सिंह रौतेला,उ0नि0 प्रकाश सिंह बिष्ट, कांस्टेबल नीरज शुक्ला,अनुज त्यागी,गिरीश विद्यार्थी,एसपीओ अमिताभ सिज्वाली, आदि शामिल रहे।

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675