Share This Story !

रूद्रपुर, 22 फरवरी, 2025 सुरक्षित एवं स्वच्छ आहार पर तृतीय त्रैमासिक बैठक का आयोजन अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में सदस्य सचिव/ अभिहीत अधिकारी प्रकाश चंद्र फुलारा द्वारा सदस्यों को पिछली त्रैमासिक बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में की गयी कार्यवाही से अवगत कराया गया।


अभिहीत अधिकारी प्रकाश चंद्र फुलारा ने जानकारी दी कि विभागीय कार्यालय हेत जमीन उपलब्ध कराने का प्रस्ताव तहसीलदार के माध्यम से तैयार किया जा रहा है साथ ही विभागीय वाहन की उपलब्धता हेतु अनुस्मारक पत्र जिलाधिकारी स्तर से विभागाध्यक्ष को प्रेषित किया गया है। अभिहीत अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि इस त्रेमासिक अवधि में कुल 57 लाइसेंस, 406 पंजीकरण खाद्य कारोबारकर्ताओं के द्वारा किये गये तथा कुल 68 खाद्य विधिक नमूने तथा 143 सर्विलांस नमूने जांच हेतु लिए गए, कुल 57 नमूनों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुुई। छः वाद न्याय निर्णायक अधिकारी के मा. न्यायालय में दायर किये गये।

उन्होंने बताया कि फूड सेफ्टी आॅन व्हील के माध्यम से 38वें राष्ट्रीय खेलों में कुल 121 खाद्य पदार्थों की जांच की गयी जिसमें 108 नमूने पास हुए जबकि 13 नमूने अधोमानक पाए गये। जिला आबकारी द्वारा अवगत कराया गया कि सभी फुटकर अनुज्ञापी देशी/विदेशी मदिरा दुकान, माॅल्स एवं डिपार्टमेंटल स्टोर को पत्र प्रेषित किया गया है। खंण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि दस विद्यालयों को ईट राइट स्कूल में पंजीकृत किया गया है।बैठक में जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल गुरमीत सिंह, खंण्ड शिक्षा अधिकारी मो. साउद आलम, सीडीपीओ आशा नेगी, वरिष्ठ खाद्य विश्लेषक मनोरंजन कुमार, सीओ आर डी मठपाल, एसीएमओ डाॅ. डी.पी. सिंह, आबकारी निरीक्षक देवेन्द्र कुमार, जीएम डीआईसी विपिन कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी मलकीत सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी पवन कुमार आदि उपस्थित थे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *