Share This Story !

उधम सिंह नगर। 25 फरवरी 2025 जिला जु–जित्सू एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर (रजि) के तत्वाधान में चतुर्थ निःशुल्क जिला स्तरीय महिला जु–जित्सू प्रतियोगिता 2025 का आयोजन श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला के हॉल में किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अथिति पूर्व जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी डॉ. अनिल शर्मा, विशिष्ठ अतिथि रा.प्रा.वि रूद्रपुर की प्रधानाचार्या श्रीमती सुमन व्यास, नालंदा सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य मुकेश राय, टाटा लिमिटेड स्टील लि. दिल्ली के चेयरमैन अनिल नेगी, जिला जु-जित्सू ऐसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर के महासचिव ऋषि पाल भारती, कोषाध्यक्ष किशोर सिंह, वसीम खान द्वारा सयुंक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. अनिल शर्मा ने आयोजको को बधाई देते हुए कहा कि महिलाओं व बालिकाओ को सशक्त बनाने के लिए जिला जुजित्सु संघ द्वारा किया गया कार्य अत्यधिक सराहनीय है, एवं समाज में लड़कियों के लिये ये बहुत जरुरी है कि वो सशक्त, सुरक्षित और बेहतर माहौल प्राप्त करें। उन्हें जीवन की हर सच्चाई और कानूनी अधिकारों से अवगत होना चाहिये। महिलाओं के विकास के बिना देश और समाज का विकास अधूरा है।

श्रीमती सुमन व्यास ने कहा कि बालिकाओं को किसी भी स्तर पर घबराने की जरूरत नहीं है। आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ाएं, ताकि वह परिवार की जिम्मेदारी भी संभालने में पीछे न रह सके। साथ ही जिला जुजित्सु संघ के कोषाध्यक्ष किशोर सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य समाज मे दिन प्रतिदिन बढ़ रही आपराधिक घटनाओ के प्रति सभी महिलाओं व बालिकाओ को सशक्त व जागरूक करना है, जिससे कि सभी बालिकाएं व महिलाएं आत्मरक्षा को सीखते हुए अपने जीवन में आत्मरक्षा को प्रथम स्थान देकर अपनी रक्षा कर सकें।


उक्त प्रतियोगिता की जानकारी देते हुए जिला जुजित्सु संघ के महासचिव सेंसेई ऋषि पाल भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में पूरे जनपद से लगभग 127 बालिकाओ ने विभिन्न वर्गों की फाइटिंग स्पर्धा में जोहर दिखाते हुए पदक जीते। जिसमें सब जूनियर आयु वर्ग की विभिन्न भार की फाइटिंग स्पर्धा में यशिका शर्मा, सहजप्रीत कौर, बानी कौर, आलिया, श्रुति ग्राडे, संजना, अदिति, सोनाक्षी, शिवानी यादव, आंशिक शर्मा, रजनी, अर्चना सागर, तनु, सृष्टि वशिष्ट ने स्वर्ण पदक। दृष्टि सागर, अनन्या पाल, पूर्वी, वैष्णवी, दीपाली, मनरूप कौर, रोशनी, तेजस्विनी, सिया, सोनाक्षी घोष, ज्योति भारती, वर्षा पासवान, रुक्केया ने रजत पदक।

शिवान्या गोस्वामी, कशिश, इनाया अली, श्वेता, आराध्य, मनीषा मंडल, ईशा, सीखा, कोमा, अलीशा ने कांस्य पदक प्राप्त किए।
प्रतियोगिता के दौरान विगत दिनों थाईलैंड में आयोजित हुई द्वितीय जु-जित्सू यूथ एशियन चैंपियनशिप में भारत देश का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को जिला जु-जित्सू एसोसिएशन एवं मुख्य अतिथि द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं मालार्पण कर सम्मानित किया।इस अवसर पर आयोजक सचिव ऋषि भारती द्वारा कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजित होने पर अतिथियों एवं सभी ऑफिशियल, कोचों का आभार व्यक्त किया।

प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ 8 स्वर्ण पदक जीतकर रूद्रपुर टीम ने प्रथम स्थान, किच्छ टीम ने द्वितीय स्थान एवं गदरपुर की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर सभी खिलाड़ियों को पदक व प्रमाण पत्र विजेता ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में निर्णायक भूमिका में कमल सिंह, हिमा भट्ट, रूनू शर्मा, प्रिय विश्वास, शिवानी लोरी, सृष्टि वशिष्ट शामिल रहे। इस अवसर पर मनोज शर्मा, हिमा भट्ट, कमल सिंह, विनीता जोशी, कृष्ण साना, दीपिका नेगी, अजय शर्मा, कौशल्या, शेखर सक्सेना, गुलशन कुमार, जय लोहनी, जय प्रकाश सहित अन्य अभिभावक गण मौजूद रहे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *