Share This Story !

काशीपुर। 28 फरवरी 2025 दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में दो बाइक सवार युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृत्यु की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दे की नेतरामपुत्र भागीरथ निवासी ग्राम गंजेड़ा आलम थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद काशीपुर में विजयनगर बस्ती में किराए के मकान में रहकर महुआ खेड़ागंज में स्थित एक फैक्ट्री में कार्य करता था रोज की भांति वह ड्यूटी करने के लिए महुआ खेड़ा गंज जा रहा था कि जैसे ही वह प्रात करीब 5:45 बजे कटिया गांव में बिजली घर के पास पहुंचा तभी सामने से तेजी व लापरवाही से चला कर ला रहे कैंटर संख्या UP 22 AT 9439 के चालक ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी इस दौरान नेतराम की कैंटर की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई।

जबकि नेतराम को बचाने के चक्कर में कैंटर रोड के किनारे खड़े पेड़ में टकरा गया जिससे कैंटर चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया है जैसे उपचार के लिए एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।नेतराम अपने पीछे पुत्री सुहानी 17 वर्ष पुत्र विपिन 15 वर्ष तथा पत्नी अनीता देवी को रोता भी लगता छोड़ गया है।

तो वहीं दूसरी घटना में सरकारी अस्पताल के निकट स्थित एक निजी अस्पताल के ब्लड बैंक में कार्य करने वाले युवक विशाल चौधरी 24 वर्ष पुत्र राजपाल सिंह निवासी असलतपुर थाना ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के रात्रि करीब 8:30 बजे बाजपुर रोड पर स्थित आवास विकास के पास हल्द्वानी बस अड्डे के बाहर खड़ी प्राइवेट बस से टकराकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। बता दे की विशाल चौधरी अपनी मोटरसाइकिल से अस्पताल में ड्यूटी करने जा रहा था कि अचानक सामने साइकिल से बच्चे आ गए बच्चों को बचाने के चक्कर में वह रोड के किनारे खड़ी हल्द्वानी बस अड्डे की बस से टकरा गया टक्कर इतनी जबरदस्ती थी की मौके पर मोटरसाइकिल टूट कर चकनाचूर हो गई इस दौरान विशाल की मौके पर ही तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई।मृतक दो बहनों और एक भाई में सबसे छोटा था।अचानक हुई मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

अब सवाल उठने लाज़िम है रोड के किनारे आखिर वाहन क्यों खड़े किए जाते हैं। प्रशासन इन पर अंकुश क्यों नहीं लग रहा है यदि बस अड्डे के अंदर खड़ी होती तो शायद घटना नहीं घटती। ऐसी घटनाओं से हमें सीख लेनी चाहिए और प्रशासन को भी रोड के किनारे खड़े वाहनों चालकों और स्वामियों पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। एक जीवन किसी की लापरवाही के कारण चला गया ऐसी जनहानि को कोई पूरा नहीं कर सकता परंतु हम एक प्रयास कर सकते हैं जागरूक करने का लोगों को जागरूक होना चाहिए अपने वाहनों को रोड के किनारे ना खड़ा करके बल्कि पार्किंग स्थल पर खड़ा करना चाहिए। जिससे कि कोई घटना ना हो सके और सभी सुरक्षित रह सके।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *