Share This Story !

रूद्रपुर 28 मार्च 2025 (सू0/वि0)- आगामी 30 मार्च से 27 अप्रैल तक काशीपुर में प्रारम्भ होने वाले मॉं बाल सुन्दरी देवी श्री चैती मेले में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द रखने के निर्देश जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कैम्प कार्यालय में आहुत बैठक में दिये।
जिलाधिकारी ने चैती मेले तैयारियों की वर्चुअल माध्यम से बैठक लेते हुए कहा कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, शौचालय, पेयजल, पार्किगं व्यवस्था के साथ ही मेले में मेडिकल कैम्प लगाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा रैन बसरों में भी व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि मेले में विकास परख योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जाये। मेलाधिकारी/उप जिलाधिकारी ने बताया कि मंदिर क्षेत्र की रंगाई-पुताई साथ ही नहर की सफाई भी कर ली गयी है।

मेला व्यवस्थाओं का टंेडर हो गया है तथा दुकानें व अन्य व्यवस्था कार्य शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होने बताया कि मेले में पुलिस और अग्निशमन की अस्थाई चौकिया बनायी जा रही है। मेला सुरक्षा हेतु पुलिस के साथ ही 40 होमगार्ड व 70 पीआरडी कर्मियों की तैनाती की गयी है। जिसमे महिला सुरक्षा कर्मी भी शामिल है। उन्होने बताया कि मेले में पैनी नजर रखने हेतु सीसी टीवी कैमरे लगाये जा रहे है व कन्ट्रोल रूम स्थापित कर मेले की सभी गतिविधियों की पैनी नजर रखी जायेगी। जिलाधिकारी श्री भदौरिया ने मेलाधिकारी को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य विभाग से समन्वय बना कर मेले में मय चिकित्सक एम्बुलेंस के साथ स्वास्थ्य सेवाओं की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये साथ ही कैम्प में महिलाओं हेतु बैड सुविधाएं रखने के निर्देश भी दिये। उन्होने कहा मेला क्षेत्र में दुकानदार भी अपनी दुकानों में अग्निशमन व्यवस्था रखना भी सुनिश्चित करेगें। उन्होने निर्देश दिये कि मेले में पर्याप्त शौचालय व पर्यावरण मित्रों की तैनाती सुनिश्चित की जाये साथ उन्होने सभी विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय से शान्तिपूर्ण, सुव्यवस्थित मेला सम्पादित कराने के निर्देश दिये।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार जोशी, जिला यूवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, जिला क्रीडा अधिकारी जानकी कार्की, अधिशासी अभियंता आरडब्लूडी अमित भारती उपस्थित थे व उप जिलाधिकारी/मेलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, एसपी काशीपुर अभय सिंह आदि वर्चुअल माध्यम से जुड़े थे।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *