Share This Story !
काशीपुर। 31 मार्च 2025 ईदुलफित्र बड़े ही शांति पूर्ण तरीके से मनाई गई साथ ही देश में तरक्की और खुशहाली के लिए ईद की नमाज के बाद दुआएं खेर की गई।बता दें कि एक माह के रमजान रखने के बाद 30वें दिन ईद उल फितर मनाई गई इस दौरान एक दूसरे से शिकवे गिले मिटाते हुए एक दूसरे के गले मिले तथा एक दूसरे के लिए दुआएं खेर की।

ईद की नमाज के बाद लोगों में ईद की खुशी का एक अलग ही रंग देखने को मिला लोग एक दूसरे को अपने घर ले जाकर खाने के पकवानों में सीमई फ़ैनी,तथा सीर आदि एक दूसरे को खिलाई गई जो सभी को ईद के बधाई देते हुए एक दूसरे को खिलाते हैं।



जामा मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती सलमान ने बताया कि ईद का दिन अल्लाह रब्बुल इज्जत ने अपने बंदों को तोहफे में दिया है उन्होंने बताया कि रमजान मुबारक का पूरा महीना रहमतों का नजूल होता है और सभी लोग रमजान के महीने में रमजान रखते हैं और चांद दिखने के बाद ईद होती है ईद वही बहुत ही खुशियों का पैगाम लेकर आती है एक दूसरे के गिले शिकवे मिट जाते हैं। उन्होंने बताया कि ईद की नमाज बड़े ही शांतिपूर्ण तरीके से पढ़ी गई है और देश की तरक्की और खुशहाली के लिए और देश में एकता और अखंडता कायम रहे उसके लिए अल्लाह रब्बुल इज्जत से दुआ की गई है। तो वही आमना मस्जिद के पेश इमाम मोहम्मद इमरान ने बताया की रमजान रहमतों का महीना है अल्लाह अपने बंदे को रमजान के रखने के बदले में जहन्नम से आजाद कर देता है। उन्होंने कहा कि ईद की नमाज 9:00 बजे मस्जिद आमना में हुई है और बड़े ही शांतिपूर्वक तरीके से पढ़ी गई हैं। और साथ ही देश की तरक्की और खुशहाली के लिए अल्लाह से दुआ की गई है।


















संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675