Share This Story !

बरेली/बहेड़ी में स्थित खानकाह ए आलिया मंजूरिया शाहिदिया जामिया गौसिया बशीरूल उलूम बहेड़ी में हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ्ती शाह सय्यद शाहिद अली मियां साहब रहमतुल्लाह अलैह का 5 वां सालाना दो रोजा उर्स ए शाहिदी 7 व 8 मई दिन बुध जुमेरात को आयोजित हो रहा है।

आज शाम 6 बजे दरगाह कमेटी ने इस दो रोजा उर्स ए शाहिदी का पोस्टर जारी कर दिया आज दरगाह शरीफ पर पोस्टर जारी होते ही कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई है। उर्स पोस्टर को उर्दू हिन्दी एवं अंग्रेजी में तैयार किया गया है आज से ही पोस्टर को दावत नामा वतौर बाहर भेजना शुरू कर दिया है उर्स ए शाहिदी में 7 मई दिन बुध को बाद नमाज इशा एक अजीमुश्शान जलसा ए सीरातुननबी आयोजित किया जाएगा जिसमें मकामी तथा बैरूनी उलेमा ए इकराम अपनी तकरीर तथा शायर अपना कलाम सुनाएंगे 8 मई जुमेरात को बाद नमाज फज्र दरगाह शरीफ पर कुरान ख्वानी होगी हल्का ए जिक्र किया जाएगा।

बाद में नात व मनकबत उलेमा ए इकराम की तकरीर होगी ठीक सुबह 10 बजे हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती शाह सय्यद शाहिद अली मियां साहब रहमतुल्लाह अलैह का विसाली कुलशरीफ आयोजित किया जाएगा बाद में दोपहर 12 बजे आखिरी कुल शरीफ होगा बाद में आम लंगर चलेगा
दो रोजा उर्स ए शाहिदी में जायरीन के ठहराने की अच्छी व्यवस्था की जा रही है। उर्स ए शाहिदी के तमाम होने वाले कार्यक्रम सज्जादानशीन सय्यद फैजी मियां मौलाना सय्यद नूरी मियां मौलाना सय्यद हसनैन मियां सय्यद सिब्तैन मियां की निगरानी में होंगेपोस्टर जारी होने पर मुहम्मद रिजवान शानू सभासद नसीम अहमद सभासद ताहिर पप्पू हाजी शफी अहमद अंसारी सूफी आरिफ़ सभासद तशकील मियां अकील अहमद अंसारी आदि मौजूद थे।

सय्यद सिब्तैन मियां सम्पर्क करे। 9319186276

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *