Share This Story !
काशीपुर। 22 अप्रैल 2025 घर से किसी काम के बाइक से जसपुर जा रहे हैं युवक की बाइक में मैजिक के चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को मुरादाबाद रोड स्थित सर्वारखेड़ा के निकट एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

बता दें कि सोमवार प्रात करीब 10:00 बजे फैजान पुत्र मोहम्मद फुरकान निवासी मदर कॉलोनी मोहल्ला महेशपुरा काशीपुर अपनी मोटरसाइकिल से जसपुर किसी कार्य हेतु जा रहा था।

कि जैसे ही वह बैल जोड़ी मोड पर पहुंचा तभी उसकी मोटरसाइकिल में सामने से तेजी व लापरवाही से चला कर ला रहे मैजिक संख्या UK06 AT 2753 के चालक ने उसकी मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई इस दौरान दुर्घटना में फैजान गंभीर रूप से घायल हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को सर्व खेड़ा स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना में फैजान के हाथ मुंह तथा टांगों के घुटनों की हड्डियां टूट गई है।

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675