Share This Story !
रुद्रपुर। 26 अप्रैल 2025 पुलिस ने नशीले पदार्थ के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलोग्राम से भी अधिक अवैध अफीम बरामत्कार आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है बता दें कि नशीले पदार्थों के तस्करो के विरुद्ध एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जनपद उधम सिंह नगर व कोतवाली रुद्रपुर पुलिस की संयुक्त टीम की बड़ी कार्यवाही 01 किलो से अधिक अवैध अफीम के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया है।

बता दें कि प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर व एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स प्रभारी के नेतृत्व में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स जनपद उधम सिंह नगर द्वारा कोतवाली रुद्रपुर पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही करते हुए दिनांक 25.04.2025 को चैकिंग के दौरान डीपीएस कट के सामने से मलसा को जाने वाले रास्ते पर अभियुक्त रंजीत पुत्र ज्वाला प्रसाद निवासी- कृष्णा कॉलोनी वार्ड न0-2 थाना ट्रॉजिस्ट कैम्प उधम सिंह नगर मूल निवासी ग्राम नौसना खुदागंज जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश के कब्जे से 01 किलो 34 ग्राम अवैध अफीम बरामद होने पर उसे धारा 8/18 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया। अभियुक्त से बरामद अवैध अफीम के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उक्त बरामद अवैध अफीम भगवान दास निवासी ग्राम पस्तोर, आवला उ0प्र0 नामक व्यक्ति से लेना बताया। उक्त संबंध में अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है।बरामदा अफीम की कीमत लगभग चार लाख रुपए है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी,निरीक्षक राजेश पाण्डेय प्रभारी एएनटीएफ,उपनि0 श्री कौशल भाकुनी ANTF,उ0नि0 जितेन्द्र कुमार,हे0का0 भुवन चन्द पाण्डेय ANTF,कांस्टेबल दिनेश चंद्र ANTFकांस्टेबल विनोद खत्री ANTF,कांस्टेबल दिलीप कुमार कोतवाली रुद्रपुर,म0का0 कंचन चौधरी ANTF, आदि शामिल रहे।