Share This Story !
जसपुर। 8 दिसंबर 2020 विधानसभा क्षेत्र के कुंडा चौराहे, यूट्रीक्स फाउंडेशन चौक तथा बैलजोड़ी पुल पर भी ग्रामीण क्षेत्र के किसानों ने भारत बंद के आह्वान पर किसान सुबह से ही रोड पर आ गए थे। और किसानों ने कुंडा चौराहे, यूट्रीक्स फाउंडेशन चौक तथा बैलजोड़ी पुल पर एकत्रित होकर एनएच 74 पर धरने पर बैठ गए। जहां पर किसानों ने जमकर केंद्र सरकार का विरोध किया। तथा केंद्र सरकार से तीनों कृषि विधेयक बिलो को वापस लिए जाने की मांग की। इस दौरान घंटों यातायात व्यवस्था भी रुकी रही। तो वही प्रदेश कांग्रेश महासचिव डॉक्टर यूनुस चौधरी भी किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
डॉक्टर यूनुस चौधरी पहले बैलजोड़ी तिराहे पर किसानों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। उसके बाद वह हरियावाला चौराहे पर चल रहे विरोध प्रदर्शन में पहुंचकर किसानों का समर्थन किया। जिसके बाद वह कुंडा चौराहे पर चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने जो किसान विरोधी तीन कृषि बिल बनाए हैं। उन्हें सरकार तत्काल प्रभाव से निरस्त करें। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बिना किसानों के राय मशवरा लिए ही कृषि कानून बनाए हैं। जो किसानों के के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार ने एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) जो कि सरकार तय किया करती थी।
उसको केंद्र सरकार ने समाप्त कर दिया है। सरकार ने किसानों की बैंक को ही समाप्त कर दिया है। जोकि कतई भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार तुरंत किसान विरोधी तीनों कानूनों को वापस ले। इस दौरान क्षेत्रीय किसानों ने जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए। इस दौरान बलकार सिंह, जगबीर सिंह, पृथ्वी पाल सिंह, धर्म सिंह, दर्शन सिंह, यशपाल सिंह, कश्मीर सिंह पन्नू, सरफराज हुसैन ,रणजीत सिंह,ग्राम प्रधान जावेद, शेर अली ,पूर्व ग्राम प्रधान मोहम्मद हनीफ प्रधान जगदीप सिंह परगट सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख रवि कुमार डोगरा, तीरथ सिंह ,डॉ जसवंत सिंह, रिसपाल पहलवान समेत हजारों की तादाद में किसान तथा कांग्रेसी नेता मौजूद रहे
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675