Share This Story !
काशीपुर। मौसम ने बदली करवट रात्रि करीब 12:00 बजे से ही क्षेत्रफल में हल्की हल्की बूंदाबांदी हो रही है। बेमौसम बरसात से कहीं ना कहीं ठंड का प्रकोप बढ़ता नजर आ रहा है। वैसे भी करोना वायरस से देश ही नहीं पूरी दुनिया में हजारों से भी अधिक मौतें हो चुकी हैं। तो वही बेमौसम बरसात से ठंड अधिक बढ़ सकती है। जिससे 60 वर्ष से अधिक की उम्र के व्यक्तियों को सावधानी बरतनी अति आवश्यक हो गई है। क्योंकि विशेषज्ञों का मानना है।

कि जैसे जैसे ठंड पड़ेगी वैसे ही कोरोना वायरस की बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है। क्षेत्र भर में हो रही वर्षा से जहां जनजीवन प्रभावित हुआ है। तो वही होने वाली वर्षा से किसानों को भी राहत मिली है। क्योंकि इस समय होने वाली वर्षा से गेहूं को तथा मटर जैसी फसलों को अधिक लाभ मिलने की संभावना है।

यदि इस समय वर्षा नहीं होती तो जमीन में किसानों को पानी लगाना पड़ता जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता तो वही बढ़ रही ठंड को देखते हुए बूढ़े तथा नवजात बच्चों को भी ठंड से बचाने के लिए परिजनों को सुरक्षा बरतनी होगी। जिससे कि वह 60 वर्ष के उम्र से अधिक के लोगों को तथा नवजात बच्चों को बीमारी से बचा जा सके। तो वहीं शासन के निर्देशों का भी पालन करते हुए मास्क सैनिटाइजर तथा 2 गज दूरी बनाए रखने का भी प्रयास करते रहे जिससे कि करोना वायरस जैसी घातक बीमारी से बचा जा सके।

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675