Share This Story !
रिपोर्ट अली अकबर
काशीपुर। पूर्व सांसद स्वर्गीय सत्येंद्र चंद्र गुड़िया जी की 87 वी जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। तो वही उनकी याद में सत्येंद्र चंद्र गुड़िया स्मृति ललित कला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार द्वारा सत्येंद्र चंद्र गुड़िया जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। एवं श्री सत्येंद्र चंद गुड़िया जी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया।
बता दें कि सत्येंद्र चंद्र गुड़िया इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड लॉ कॉलेज एव चंद्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैं विद्यालय के संस्थापक एवं पूर्व सांसद स्वर्गीय श्री सत्येंद्र चंद गुड़िया जी की जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर महाविद्यालय के बी,एड, विभाग में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नेहा कश्यप( प्रथम स्थान ,)पूजा आर्य (द्वितीय स्थान) तथा अनुषा सक्सेना( तीसरे स्थान )पर रही। इस मौके पर गुड़िया जी की स्मृति में 2016- 2017 एवं 2018 – 19 में कुमाऊं विश्वविद्यालय की वरीयता सूची मैं स्वर्ण पदक प्राप्त छात्राओं मिताली रावत एम,ए, अर्थशास्त्र, नीतू रानी एम,ए, चित्रकला, सीमा एम ए समाजशास्त्र ,और मनप्रीत कौर बीकॉम, तथा बी,एड विभाग की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की टॉप 3 छात्राओं प्रिया रंजन( 82 .20% )अवनीत कौर 82% ,आशा मनराल80.10% ,को श्रीमती विमला गुड़िया अध्यक्ष पंडित गोविंद बल्लभ पंत शिक्षा समिति द्वारा नगर पुरस्कार व स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर कीर्ति पंत, उप प्राचार्य डॉक्टर दीपिका गुड़िया आत्रेय, डॉ मंजू सिंह, डॉ वंदना सिंह, डॉ रमा अरोरा , डॉ अंजली गोस्वामी, डॉ गीता मेहरा, डॉ दीपा चनियाल ,डॉ रंजना ,श्रीमती शीतल अरोरा, डॉ ज्योति गोयल, डॉ पुष्पा धामा, श्रीमती प्राची धोला खंडी ,डॉक्टर ज्योति रावत, डॉ अमित गुप्ता ,डॉ निष्ठा शर्मा, डॉ मंगला ,दीक्षा मेहरा, डॉ शोभित त्रिपाठी ,डॉ नवनीत सिंह, श्री चंचल कुमार ,श्री मनोज कुमार ,श्रीमती रेखा शर्मा ,श्रीमती सुषमा शर्मा, सृष्टि सिंह ,श्रद्धा शर्मा, श्री अशोक कुमार टम्टा, समेत तमाम लोग मौजूद रहे
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675