Share This Story !
रिपोर्ट अली अकबर
काशीपुर उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी के बुलावे पर कांग्रेश विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट उमेश जोशी प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से मिलने उनके निवास स्थान दिल्ली पहुंचे। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने उत्तराखंड विधि कांग्रेश के कार्यों व लिस्ट की पूर्ण समीक्षा की। इस दौरान प्रदेश प्रभारी ने उन्हें देहरादून प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शीघ्र ही विधि कांग्रेस को एक कार्यालय प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस दौरान श्री यादव ने कहां की उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनने पर विधि कांग्रेस की राय पर ही अधिवक्ताओं को सरकारी अधिवक्ताओं व एडवोकेट जनरल आदि पदों पर नियुक्ति की जाएगी साथ ही निम्न न्यायालय में मैं भी भाजपा द्वारा नियुक्त अधिवक्ताओं को हटाया जाएगा।
श्री यादव ने उत्तराखंड की हर विधानसभा सीट पर विधि कांग्रेस के अधिवक्ताओं को जिम्मेदारी सौंपने का आदेश दिया। तथा कहां उत्तराखंड में चुनाव जीतने में अधिवक्ताओं की बहुत भारी भूमिका होगी। उन्होंने कहा की प्रत्येक जिले में वह शहर में आकर अधिवक्ताओं से मुलाकात करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि शीघ्र ही विधि कांग्रेस के पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलाया जाएगा श्री यादव ने कहा की प्रियंका गांधी भी अधिवक्ताओं से मिलने को आतुर हैं। नैनीताल में अधिवक्ताओं से मिलकर प्रियंका गांधी भी आगामी चुनाव की रूपरेखा तैयार करेंगी श्री यादव ने इस संबंध में विधि कांग्रेस को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा की युवा इस संबंध में तैयारी करें।
आम जनता वह महिलाओं की पैरवी निशुल्क वह कम फीस मैं करें। हाईकोर्ट में जनहित याचिकाएं टायर करें। इस संबंध में यादव ने पिछले वर्ष पर्यावरण संबंधी रक्षित जोशी एडवोकेट द्वारा दायर जनहित याचिका की सराहना करते हुए ऐसी याचिकाएं धार करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में पूर्ण सहयोग अधिवक्ताओं का करेंगे। श्री उमेश जोशी ने विधि कांग्रेस के अधिवक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में विधानसभा चुनाव में टिकट देने का भी आग्रह किया। श्री यादव ने कहा सब लोग आम जनता में कार्य करें और टिकट देते समय मीटिंग में विधि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की भी राय ली जाएगी। वह मीटिंग में बुलाया जाएगा।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675