Share This Story !
रिपोर्ट : अली अकबर
काशीपुर । भाजपा के सांसद द्वारा किसानों को अपशब्द बोले जाने के मामले को लेकर आम आदमी पार्टी नेता दीपक वाली ने प्रेस वार्ता की है।बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि विधेयक बिल पारित किए गए थे। इनका विरोध देश भर के किसान कर रहे हैं। किसानों के विरोध को केंद्र सरकार शांत नहीं करा पाई है। किसान आंदोलन दिन प्रतिदिन बढ़ता चला जा रहा है। किसानों के विरोध को कम करने के बजाए मौजूदा भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने भी आंदोलन कर रहे किसानों के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग कर दिया।
प्रेस वार्ता करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता दीपक वाली ने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के द्वारा किसानों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है। वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के सांसद का किसानों को अपशब्दों के प्रयोग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा सांसद द्वारा किसान भाइयों को अपशब्द बोले गए हैं। उसके लिए यदि किसान या किसान संगठन बीजेपी सांसद के खिलाफ यदि कोई कार्यवाही न्यायालय के द्वारा कराना चाहते हैं। तो आम आदमी पार्टी उनके साथ खड़ी हुई है। विधिक कार्यवाही के लिए वह किसानों को हर संभव मदद देने के लिए आम आदमी पार्टी तत्पर है। उन्होंने भाजपा सांसद द्वारा बोले गए अपमानजनक शब्दों की कड़ी निंदा करते हुए कहा क्षेत्रीय किसान या किसान संगठन भाजपा सांसद के खिलाफ मानहानि के लिए उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी किसानों की हर संभव मदद के लिए तैयार है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675