Share This Story !

रिपोर्ट अली अकबर

काशीपुर ।आम आदमी पार्टी द्वारा उत्तराखंड में आहूत किसान न्याय यात्रा में शिरकत करने  पहुंचे पंजाब के संगरूर से आप सांसद सरदार भगवंत मान तय समय  के अनुसार उत्तराखंड बॉर्डर  पर स्थित ग्राम रायपुर में पहुंचे। उत्तराखंड बॉर्डर पर पहुंचते ही उन्होंने सबसे पहले देवभूमि और देश की आजादी की जंग में अमर शहीद सरदार उधम सिंह की जमीन को नमन कर माथा रखकर चूमा और भारत माता की जय ,देश के अन्नदाता की जय का नारा लगाकर किसान न्याय यात्रा का शुभारंभ किया। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा  बनाए गए कृषि  विधेयक तीन बिलो के विरोध में किसान देशभर में कानूनों का विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तथा सरकार से कानूनों को वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं

इस दौरान  सांसद  भगवंत  सिंह मान ने कहा कि सत्ता के मद में चूर केंद्र की मोदी सरकार किसानों को उजाड़ने और बर्बाद करने पर तुली है। उन्होंने कहा कि 1 माह पूर्व से देश का किसान अपनी होने जा रही बर्बादी के विरुद्ध शांतिपूर्ण तरीके से देश की राजधानी की  सीमाओं पर पड़ा हुआ है। कड़कड़ाती सर्दी से किसान मर रहे हैं।

मगर देश का रखवाला चुपचाप बैठा तमाशा देख रहा है। उसे अपने मन की बात तो दिखाई देती है मगर किसानों के मन की बात सुनने के लिए वे तैयार ही नहीं है। उल्टे श्री मोदी और उनकी पूरी कैबिनेट किसान आंदोलन को विफल करने में लगी हुई है। उन्होंने उत्तराखंड सहित देश के सभी किसानों का आह्वान किया कि वे सरकार के किसी भी बहकावे में ना आए क्योंकि केंद्र सरकार बहला-फुसलाकर इस आंदोलन को तोड़ने एवं कमजोर करने में लगी हुई है। श्री मान ने कहा कि देश की हरियाली पर डाका डालने वाले कामयाब नहीं होंगे और जीत किसानों की ही होगी।

संकट की इस घड़ी में आम आदमी पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर किसानों के साथ खड़ी है। अस्तित्व की इस लड़ाई में किसानों को जिस मदद की भी जरूरत होगी आम आदमी पार्टी मुहैया कराएगी।

उत्तराखंड बॉर्डर पर पहुंचने पर उत्तराखंड प्रभारी और दिल्ली के विधायक दिनेश मोहनिया आप प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर किसान न्याय यात्रा के संयोजक आप नेता व राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली आप नेता अजय अग्रवाल प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा जिला प्रभारी अमिताभ सक्सेना मुकेश चावला अमन बाली मनोज कौशिक समीर चतुर्वेदी परमपाल सिंह निज्जर गुरतेज सिंह गोराया महिला मोर्चा की विधानसभा प्रभारी ममता शर्मा रजनी पाल लता प्रजापति सुरेश बेलवाल संजीव आनंद हरपाल सिंह इंदरजीत सिंह छीना सुरेश बेलवाल इंद्रजीत सिंह मलकीत सिंह लखबीर सिंह रूप सिंह सुदेश कुमार जगमोहन सिंह लता अनुराधा शारदा अजयवीर विक्की सौदा प्रवीण कुमार प्रकाश राणा संजीव शर्मा सहित सैकड़ों आप कार्यकर्ताओं ने सांसद भगवंत मान का गर्मजोशी  तथा गगनभेदी जयकारों से स्वागत किया कि सर्द मौसम में भी गर्मी का एहसास हो गया । यहां से किसान न्याय यात्रा का विशाल काफिला जसपुर पहुंचा। यहाँ श्री मान के हुए भव्य स्वागत को देख कर विरोधी दल भी भौचक्के रह गए। जसपुर से न्याय यात्रा जैसे ही काशीपुर मंडी परिसर पहुंची तो भीड़ इतनी बढ़ गई कि आयोजकों को भी उसे नियंत्रित करने में पसीने छूट गए। प्रदेश में भले ही भाजपा की सरकार हो और कांग्रेस भी उत्तराखंड में अपने वजूद का दंभ भर्ती हो मगर किसान न्याय यात्रा में उमड़ी भीड़ को देखकर स्पष्ट नजर आ रहा था कि जैसे अब भाजपा और कांग्रेस का जमाना गया और आम आदमी पार्टी ही पूरे प्रदेश में छा गई है।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *