Share This Story !
काशीपुर। 31 दिसंबर 2020 महाराणा प्रताप चौक पर टूटे पड़े नाले का निर्माण कराने के बाद नाले पर स्लैब डलवा कर आम आदमी पार्टी नेता एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने उसे जनता को समर्पित कर दिया। यह नाला दुर्घटनाओं का सबब बना हुआ था जिसके प्रति स्थानीय जनप्रतिनिधि लापरवाह बने हुए थे। नाले के सिलेब का निरीक्षण करने पहुंचे श्री बाली का स्थानीय दुकानदारों एवं व्यापारी नेताओं ने उन्हें फूल मालाऐ बनाकर जोरदार स्वागत किया।
व्यापारियों ने हर्षोल्लास के बीच जब श्री बाली से यह पूछा कि क्या विधायक बनने के बाद भी वे इसी तरह विकास कार्य कराएंगे तो उन्होंने साफ कहा कि उनके कार्यकाल में विकास कार्यों से संबंधित समस्याएं नहीं होंगी। क्योंकि शहर में जनता जिन समस्याओं से जूझ रही है। उनके बारे में वह भली-भांति जानते हैं। और समस्याओं को लटकाने की बजाय उनका तत्काल निदान कराने में विश्वास रखते हैं। समय रहते समस्याओं का समाधान करेंगे। इसलिए जनता को उनके पास आने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
जिस समय श्री बाली मौके पर खड़े होकर नाले पर स्लैब डलवा रहे थे। उधर से गुजर रहे भाजपा के एक प्रदेश स्तरीय नेता ने अपनी गाड़ी रोक कर हाथ जोड़कर श्री बाली को धन्यवाद दिया। भाजपा नेता ने कहा कि आपने यह बहुत ही अच्छा काम कराया है। श्री बाली का स्वागत करने वालों में व्यापारी नेता जतिन नरूला जितेंद्र चावला बल्ली अमन वाली प्रभात साहनी व्यापारी सर जॉन पवनीत सिंह बंटी दंत मेडिकल वाले सीताराम साइकिल वाले उज्जवल ठुकराल राजकुमार और गौरव गुलाटी सहित अनेक व्यापारी शामिल थे! नाला निर्माण हो जाने से व्यापारियों के साथ-साथ शहर की जनता एवं मुख्य मार्ग से आने जाने वाले लोगों ने भी काफी राहत महसूस की है!
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675