Share This Story !
रिपोर्ट अली अकबर
काशीपुर 2 जनवरी 2021 उधार में दी हुई रकम वापस ना लौटाने पर रकम वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस महानिदेशक को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है बता दें कि
थाना कुंडा क्षेत्र के ग्राम हल्दुआ साहू निवासी नरेश खुराना पुत्र संत लाल खुराना ने पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड देहरादून को शिकायती पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है। अधिवक्ता नरेश खुराना ने अपने शिकायती पत्र में लिखा है कि उन्होंने ₹400000 उन्हीं के गांव हल्दुआ साहू स्थित श्री लक्ष्मी सीड्स इंडस्ट्रीज के स्वामी जोगिंदर कुमार व विजय कुमार व कस्तूरी लाल पुत्रगण देशराज निवासीगण ग्राम हल्दुआ साहू पोस्ट शिवराजपुर थाना कुंडा जसपुर को उधार के तौर पर दिए थे। किंतु जब नरेश खुराना को रकम की आवश्यकता हुई तो वह अपनी रकम लेने के लिए फर्म के स्वामियों के पास गए तो फर्म के स्वामियों ने नरेश खुराना को मुबलिग 400000 रुपए के दो चेक प्रदान किए।
, किंतु जब वह चेक उन्होंने बैंक में लगाए तो बैंक द्वारा अनाद्रित कर दिए गए। और नरेश खुराना को अपनी रकम का भुगतान नहीं हुआ। उसके उपरांत वह फर्म के स्वामियों के पास गए और उन्होंने अपनी रकम लौटाने का निवेदन किया। किंतु फर्म के स्वामी विजय कुमार और कस्तूरी लाल के द्वारा बताया गया। कि उनकी फर्म के तीसरे पार्टनर जोगिंदर कुमार की मृत्यु हो गई है। और वह उनकी रकम का भुगतान नहीं कर सकते। नरेश खुराना अपनी रकम लेने के लिए लगातार फ़र्म के स्वामियों के चक्कर लगाते रहे किन्तु उनकी रकम का भुगतान फर्म के स्वामियों ने नहीं किया। अंत में नरेश खुराना ने फर्म के स्वामियों से कानूनी कार्रवाई करने की बात कही तो फर्म के स्वामियों ने नरेश खुराना से अभद्र व्यवहार किया। और धमकाते हुए कहा कि तुम जो कर सकते हो कर लो हम तुम्हारी रकम का भुगतान नहीं करेंगे। इस संबंध में नरेश खुराना ने अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर को कानूनी कार्रवाई हेतु एक शिकायती पत्र दिया। जिसमें ए एस पी राजेश भट्ट द्वारा थाना कुंडा के लिए आदेश किया गया था। किंतु वर्तमान तक इस संबंध में कोई भी संतोषजनक कार्रवाई थाना कुंडा द्वारा नहीं की गई। इस संबंध में कार्रवाई हेतु नरेश खुराना ने पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड देहरादून को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। और न्याय की गुहार लगाई है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675