Share This Story !
रिपोर्ट अली अकबर
काशीपुर 8 जनवरी 2021 सरकारी स्कूलों के हालात बद से बदतर होने को लेकर आम आदमी पार्टी प्रवक्ता ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दें कि आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा ने आज काशीपुर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर आम आदमी पार्टी ने नया अभियान उत्तराखंड प्रदेश में छेड़ने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत उत्तराखंड के स्कूलों की बदहाली और बेहतर शिक्षा के दावों पर निर्णायक फैसला जनता का होगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मनीष सिसोदिया ने अपने उत्तराखंड दौरे के दौरान, यहां के स्कूलों के हालत और शिक्षा पर चिंता व्यक्त की तो प्रदेश के मंत्री,विधायक तमाम दावे करते नजर आए यहां तक उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने उत्तराखंड में दिल्ली से बेहतर स्कूलों का दावा कर दिया। जिसका फैसला अब पूरी तरह से आम आदमी पार्टी ने जनता पर छोड़ दिया।उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने पूरे प्रदेश के स्कूलों के हालात पर सेल्फी विद स्कूल अभियान की शुरुआत की है जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि यह अभियान तीन दिन 8,9 और 10 तारीख तक चलने वाले हैं। अभियान में आम आदमी पार्टी ने जनता से अपील की है कि जनता अपने आसपास के स्कूलों की बदहाली से सीधे मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री को,सोशल प्लेटफॉर्म के जरिए दिखाएं,वीडियो बनाएं,सेल्फी लें और इसको सीधे भेज दीजिए ताकि उत्तराखंड सरकार के दावों की पोल खुल सके।
उन्होंने कहा कि तीन दिन के इस अभियान सेल्फी विद स्कूल में उत्तराखंड की जनता अपने आस पास के स्कूलों के हालत पर सेल्फी या वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया माध्यम से मुख्यमंत्री या शिक्षा मंत्री को भेज सकते हैं या व्हाट्सएप नम्बर पर भेज सकते हैं जिसका नम्बर 8800026100 होगा। स्कूलों की बदहाली की दशा पर,जनता द्वारा भेजे गए वीडियो को आम आदमी पार्टी अपने प्लेटफॉर्म से मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री तक पहुंचाएगी ताकि उत्तराखंड में सरकारी स्कूलों को बेहतर शिक्षा देने के दावों की पोल खुल जाएगी। इस अभियान के तहत, सरकार के अच्छे शिक्षा देने के दावे कितने खोखले है। इसकी पोल भी खुल जाएगी। इसी के साथ आम आदमी पार्टी ने जनता से आवाहन किया है। की वो भी अपने आस पास के स्कूलों की दशा के साथ अपना फोटो या वीडियो व्हाट्सएप कर सकते हैं।आपको बता दें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के उत्तराखंड दौरे के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के विधानसभा के एक स्कूल की दशा देखने के बाद ,उत्तराखंड सरकार के मंत्री ,विधायक बौखला कर अनर्गल बयानबाजी पर उतर आए थे। जिसके बाद कल खुद उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री ने उत्तराखंड में बेहतर स्कूली शिक्षा के दावे किए। इसी कड़ी मे अब आम आदमी पार्टी के इस अभियान सेल्फी विद स्कूल से जमीनी हकीकत उत्तराखंड की जनता,खुद उत्तराखंड सरकार के सामने लाएगी। जिसमें जनता से भी आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों ने अपील की। उन्होंने कहा कि आप भी अपने बच्चों के बेहतर भविष्य और उत्तराखंड की शिक्षा की जागरूकता में अपना योगदान दें ।
इस मौके पर आप प्रवक्ता ने कहा,पिछले 20 सालों में उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था लचर हो गई ,पहाड़ों पर टीचर नहीं है। हालात ये है कि बच्चों की कमी के चलते कई स्कूल बंद कर दिए गए और कई बंद होने की कगार पर है । अगर हालात ऐसे ही रहे तो कैसे उत्तराखंड में बच्चों के भविष्य को बनाया जा सकता है। आप प्रवक्ता मयंक शर्मा ने कहा,तीन दिन के इस अभियान से उत्तराखंड के शिक्षा मॉडल की पोल खुल जाएगी । वहीं इस दौरान मयंक शर्मा ने यह भी कहा कि शिक्षा समेत सभी मामलों में पिछले 20 सालों से बद हाली के लिए बीजेपी कांग्रेस की सरकारें जिम्मेदार रही हैं। इनके नेता अपने विकास की सोच रखते हैं। यही वजह है उत्तराखंड पिछले 20 सालों में विकास की राह नहीं पकड़ पाया। आम आदमी पार्टी ने जनता से अपील की कि वो अपने आस पास के स्कूलों की फोटो वीडियो सोशल प्लेटफॉर्म पर डाले ताकि प्रदेश की शिक्षा सिस्टम समेत सरकार के दावे ,हकीकत से जनता रूबरू हो सके।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675