Share This Story !
रिपोर्ट अली अकबर
काशीपुर । कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत मानपुर रोड स्थित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता त्रिलोक अधिकारी के निवास पर पहुंचे जहां पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाएं पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हल्द्वानी से वापस देहरादून के लिए लौट रहे थे इस दौरान उन्होंने काशीपुर में पहुंचने पर मानपुर रोड स्थित त्रिलोक अधिकारी के निवास पर पहुंचे इस दौरान पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि किसान देश की रीढ़ की हड्डी है।
उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार को किसानों की बात को मानते हुए तीनों कृषि विधेयक बिलों को वापस ले लेना चाहिए उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं। कि किसानों के आंदोलन का संपूर्ण देशवासियों को सम्मान करना चाहिए।उन्होंने कहा कि देश का अन्नदाता आज भीषण ठंड में आंदोलन कर रहा है और केंद्र सरकार कुंभकरण की नींद सोई हुई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि सारे राष्ट्र को किसानों के समर्थन में आना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के किसान भी किसानों के आंदोलन के समर्थन में हैं।
गुटबाजी के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेश एक परिवार है और परिवार में छोटी मोटी बातें होती रहती हैं इसका मतलब यह नहीं है कि कोई गुटबाजी है उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के काशीपुर आगमन के दौरान नदारद होने का कारण पूछने पर उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष द्वारा उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया था उन्होंने कहा कि संगठन का प्रोग्राम था जिसमें उनकी आवश्यकता नहीं थी उन्होंने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष द्वारा अगर उन्हें आमंत्रित किया जाता तो वह प्रोग्राम में शामिल अवश्य होते।
इस मौके पर,प्रदेश सचिव अरुण चौहान, प्रदेश सचिव अलका पाल, आशीष अरोरा बॉर्बी, श्रीमती मुक्ता सिंह, दीपिका गुड़िया आत्रे, विकल्प गुड़िया, मंसूर अली मंसूरी, हरीश कुमार एडवोकेट, अर्पित मेहरोत्रा, सुभाषपाल, महेंद्र बेदी, अब्दुल सलीम एडवोकेट, विधि प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष जोशी एडवोकेट, जितेंद्र सरस्वती, जय सिंह गौतम, चेतन अरोरा, इंदु मान, उमा वात्सल्य, विमल गुड़िया, विनोद वात्सल्य, मोहित चौधरी, राशिद फारूकी, अफसर अली, सचिन नॉर्डिग, समेत सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675