Share This Story !

काशीपुर। 13 जिलों से मिली स्कूलों की तस्वीरों को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए आम आदमी पार्टी कार्यालय में प्रदर्शनी  लगाई गई है। मनीष सिसोदिया के उत्तराखंड दौरे पर डिबेट के आमंत्रण पर मदन कौशिक के ना आने पर,जब मनीष सिसोदिया मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के विधानसभा के एक स्कूल को देखने गए और वहां के हालत को देखने के बाद मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड के स्कूलों के हालत पर चिंता जताई। मनीष सिसोदिया के दिल्ली लौटने के बाद बीजेपी के मंत्री,विधायक सभी उत्तराखंड में बेहतर स्कूलों के दावे के साथ मनीष सिसोदिया पर सवाल उठाने लगे । इसके बाद आम आदमी पार्टी ने जनता को निर्णायक भूमिका में डालते हुए सेल्फी विद स्कूल अभियान चलाया जिसमें जनता ने अपने आस पास के जर्जर हालत,बदहाली के हालत वाले सैकड़ों स्कूलों की फोटो सोशल मीडिया पर डालने के साथ साथ आप को भेजी । आप पार्टी द्वारा शुरु किया गया सैल्फी विद स्कूल अभियान को प्रदेश की जनता ने पूर्ण समर्थन दिया।

उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों के स्कूलों की फोटो

इन तस्वीरों ने सरकार के सारे दावों की पोल खोल कर रख दी। इस अभियान के दौरान , अब आप पार्टी को मिले तमाम तस्वीरों को प्रर्दशनी के माध्यम से जनता के लिए प्रदर्शित किया जाएगा ताकि जनता भी इस हकीकत से रुबरु हो सके। आप प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश के 13 जिलों में आप पार्टी इन तस्वीरों की प्रदर्शनी आम जनता के लिए लगा रही है ताकि सरकार का झूठ सामने आए और जनता भी ये समझ सके कि कैसे सरकार द्वारा कोरी अफवाहें फैलाई जाती हैं जो जनता को भ्रमित करती है। देहरादून में ये प्रदर्शनी आप प्रदेश कार्यालय 10/A सर्कुलर रोड देहरादून, और हल्द्वानी में जेल रोड चौक,सावत्री कॉम्प्लेक्स,कालाढूंगी रोड पर लगाई गई है।
साथ ही काशीपुर में भी स्टेडियम के निकट, रामनगर रोड स्थित हम्म आदमी पार्टी कार्यालय पर भी यह प्रदर्शनी जनता के अवलोकन हेतु लगाई गई है।
आप प्रवक्ता ने बताया कि 8 जनवरी को इस अभियान की शुरुआत की गई थी और तीन दिन चलने के बाद जनता ने आप पार्टी से अनुरोध किया था कि इस अभियान को और आगे चलाया जाए। पार्टी ने इस अभियान को आगे बढाते हुए दो दिन और जारी रखा। इस दौरान पार्टी को प्रदेश की जनता ने ऐसी ऐसी तस्वीरें और वीडियो भेजे जो तस्वीरें झकझोर देती हैं। प्रदेश में कई स्कूल ऐसे हैं जहां कभी भी कोई हादसा हो सकता है।

उत्तराखंड के अलग-अलग स्कूलों के फोटो

इन स्कूलों में छात्र और शिक्षक अपनी जान जोखिम में लेकर आते हैं। सरकार लाख दावे करे लेकिन इन स्कूलों की तस्वीरों ने ये बात साबित कर दिया है कि स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में कोई भी विकास नहीं हुआ है। आप प्रवक्ता ने कहा कि राजधानी देहरादून से जुडे हुए कई स्कूल ऐसे हैं जो जर्जर स्थिति में हैं। खुद मुख्यमंत्री की विधानसभा के एक स्कूल का दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया जी ने भ्रमण कर जनता को सच्चाई बताई थी। पहाडों से जो तस्वीरें सामने आई हैं वो तस्वीरें बता रही हैं कि आखिर कैसे शिक्षक उन स्कूलों में बच्चों को शिक्षा देते होंगे। इन स्कूलों में हालात इतने बद्तर हैं कि यहां शिक्षा लेना और देना किसी इम्तिहान से कम नहीं है।

स्कूलों के फोटो बता रहे स्कूलों की दुर्दशा

उन्होंने कहा कि करोडों रुपये का बजट शिक्षा के लिए सरकार बनाती है और तय करती है लेकिन आखिर उस बजट को सरकार ने अभी तक कहां खर्च किया जनता को इसकी जानकारी सरकार को देनी चाहिए। इस अभियान के तहत जनता ने ना सिर्फ स्कूलों की जर्जर स्थिति की तस्वीरें साझा की हैं बल्कि इस दौरान कई लोगों ने जर्जर सरकारी इमारतें,अस्पताल,सीएचसी सेंटर,समेत ऐसी कई सरकारी उपक्रमों से संबंधित तस्वीरें भेजी हैं जो सरकार की इस प्रदेश के विकास के प्रति मनोदशा को दर्शाती हैं। उन्होंने कहा कि आज आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी सभी जिलों में इन तस्वीरों को प्रदर्शनी के माध्यम से जनता के लिए प्रदर्शित कर रहे हैं, जहां प्रदेश के तमाम गणमान्य लोग को आमंत्रित भी किया गया है। आमंत्रित लोग भी देखेंगे कि जिस प्रदेश का सपना हमने देखा था क्या वो प्रदेश का सपना आज तक पूरा हो पाया है या नहीं। आप पार्टी आगे भी ऐसे अभियानों की शुरुआत प्रदेश में करेगी ताकि सरकार के सफेद झूठ जनता के सामने आएं।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *