Share This Story !
अत्याधुनिक मशीनों द्वारा आंखों की जांच कर चश्मों का नंबर भी कर्मचारियों को दिए गए
काशीपुर। 15 जनवरी 2021 निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कैंप का उजाला हाॅस्पिटल की ओर से जिंदल वेजिटेबल प्रोडक्ट लिमिटेड परिसर में फैक्ट्री के कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान फैक्ट्री के करीब 160 कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। रामनगर रोड स्थित उजाला हाॅस्पिटल के डाॅक्टरों की टीम द्वारा बाजपुर रोड स्थित जिंदल वेजिटेबल प्रोडक्ट लिमिटेड परिसर में कर्मचारियों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। प्रातः 11ः30 से सायं 5 बजे तक आयोजित शिविर में फैक्टरी के विभिन्न विभागों में कार्यरत महिला और पुरुष कर्मचारी परीक्षण कराने पहुंचे। उजाला अस्पताल के यूनिट प्रमुख डा. कुलवीर, विक्रम सिंह ने बताया कि शिविर में कर्मचारियों के वजन, मधुमेह, रत्तफचाप और स्वास्थ्य संबंधित जांचों के अलावा आंखों की जांच कर चश्मों के नंबर समेत उचित मशवरा दिया।
अधिकांश कर्मचारियों में उच्च रत्तफचाप, मधुमेह, हड्डी एवं जोड़ रोग समेत पेट से संबंध्ति शिकायते मिली। तो वही लेप्रोस्कोपी सर्जन डा. मेजर मकरन मिश्रा ने कर्मचारियों को दिए संदेश में कहा कि असंतुलित धूम्रपान से शरीर में मधुमेह और अनियिमित दिनचर्या और तनाव से रत्तफचाप में परिवर्तन आता हैं। इससे बचाव के लिए लोगों को धूम्रपान में सावधनी बरतनी चाहिए। लोग मधुमेह और रत्तफचाप के शुरूआती लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं। जिससे समस्या बढ़ती रहती है। उन्होंने कहा कि बचाव के लिए लोगों को समय-समय पर अपनी जांचे करानी चाहिए। फैक्टरी के सीएमडी योगेंद्र जिंदल, अपूर्व जिंदल और प्रबंध्क राम चन्द्र अग्रवाल ने उजाला अस्पताल प्रबंधन के इस कार्य की सराहना करते हुए आभार व्यत्तफ किया। आयोजित शिविर में अस्पताल के लेप्रोस्कोपी सर्जन डा. मेजर डाॅ मकरन मिश्रा, एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डा. एके सिरोही, डा. उवैश, दलीप यादव, अश्वनी शर्मा, अकरम मंसूरी, धनी रावत, वंदना पंत, शाहनवाज शान, हर्षित आदि डॉक्टरों की टीम ने कंपनी के वर्करों एवं कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675