Share This Story !
रिपोर्ट अली अकबर
काशीपुर। 18 January 2021 बीते रोज कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम मिस्सर वाला एन एच् 74 पर इस्थित पुलिया के नीचे मिले महिला के शव की शिनाख्त हो गई है। बता दें कि बीते रोज ग्राम मिस्सर बाला पुलिया में एक अज्ञात महिला का शव कुंडा थाना पुलिस ने बरामद किया था। महिला के शव की शिनाख्त महिला के भाई अनुज ने की है। परिजनों ने महिला की हत्या कर शव फेंके जाने का आरोप लगाया है। बता दें कि मृतिका का नाम अलका जोहरी पत्नी कमलेश सुगंध निवासी ठाणे मुंबई के रूप में हुई है। पिता अभय कुमार जौहरी निवासी
मृतका अलका का फाइल फोटो
वैशाली कॉलोनी काशीपुर में लॉकडाउन से पूर्व से रह रही थी। पति मुंबई में किसी कंपनी में सेल्स मैनेजर के पद पर कार्य करता है। महिला का एक 4 वर्षीय पुत्र है। जिसका नाम कान्हा है। बता दें कि मृतिका के पिता अभय कुमार जौहरी रामपुर में न्यायालय में जज के पेशकार के पद से रिटायर हुए हैं। तथा मृतिका की माता कमलादेवी 2 माह पूर्व ही टीचर के पद से रिटायर हुई हैं। उसने बताया कि वह 4 वर्ष पूर्व ही रामपुर से आकर वैशाली कॉलोनी में बसे हैं। मृतिका के भाई अनुज ने बताया कि वह नौकरी के लिए इंटरव्यू देने सीएल गुप्ता की कंपनी मुरादाबाद में 15 दिन पूर्व गई थी तथा मुरादाबाद में वह किसी आंटी के यहां रुकी हुई थी ।उसके भाई ने बताया कि शुक्रवार को उनकी वीडियो कॉलिंग के द्वारा मृतिका अलका से फोन पर बातचीत हुई थी। जिसमें मृत्तिका अलका ने अपने सिर में चोट लगना बताया था। उसने बताया कि जिन आंटी के घर पर वह हर बार रुका करती थी। उनसे जब फोन पर जानकारी ली गई तो उन्होंने यह कहते हुए मना कर दिया कि इस बार अलका उनके घर नहीं आई थी। उसने बताया कि उन्हें व्हाट्सएप पर फोटो देखने के बाद पता चला कि अलका का शव कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम मिक्सर वाला में पुलिस ने बरामद किया है। जिस पर उन्होंने कुंडा थाना से संपर्क कर जब देखा तो उसकी बहन अलका का शव था। यह सब देख परिजनों में कोहराम मच गया अलका की मृत्यु की सूचना उसके पति को भी दे दी गई है।
अब सवाल यह खड़ा होता है। कि जब मृतिका अलका मुरादाबाद गई हुई थी। तो उसका शव कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम मिस्सर वाला में पुलिया के नीचे पड़ा क्यों मिला। सवाल यह उठता है कि क्या महिला की हत्या करने के बाद आरोपियों ने महिला के शव को मिस्सर वाला पुलिया में फेंक दिया। इससे यह प्रतीत होता है कि घटना यहीं कहीं आसपास के क्षेत्र में महिला के साथ घटित हुई और आरोपियों ने उसे मौत के घाट उतारने के बाद उसके शव को आसानी से पुलिया के नीचे फेंक दिया होगा। पुलिस मामले की हर पहलू पर गहनता से जांच कर रही है। मृतका के भाई अनुज ने यह भी बताया कि जब वह 15 दिन पूर्व इंटरव्यू देने मुरादाबाद के लिए गई थी। तो उस समय अपनी माता जी से 50 हजार नगद लेकर गई थी। परंतु जब अलका का शव मिला तो उसके पास ना तो बाकी रुपए मिले और ना ही उसका मोबाइल दोनों ही चीजें उसके पास से गायब थी।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675