Share This Story !
रिपोर्ट अली अकबर
शिविर में वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, राशन कार्डों बिजली पानी एव सड़को को लेकर मुद्दे छाये रहे।
काशीपुर – 18 जनवरी 2021 बहुउद्देशीय शिविर अधिकारियों ने सुनी जनता की समस्याएं कुछ समस्याओं का तो तत्काल निवारण कर दिया गया तथा उस समस्याओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं स्थानीय ब्लॉक ऑफिस के प्रांगण में समाज कल्याण विभाग द्वारा एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 17 विभागों के अधिकारियों ने जन समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के संदर्भ में कार्यवाही को आगे बढ़ाया इस मौके पर कुछ दिव्यांगों को व्हीलचेयर भी उपलब्ध कराई गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश कुमार (समाज कल्याण अनुश्रवण समिति दर्जा राज्यमंत्री ने की इस मौके पर स्थानीय विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के अतिरिक्त उप जिलाधिकारी गौरव कुमार ने कार्यक्रम का जायजा लिया तथा समस्याओं के निस्तारण के प्रति गंभीरता दिखाई। बहुत देर से शिविर में वृद्धा पेंशन दिव्यांग पेंशन से संबंधित समस्याओं तथा राशन काडो एवं सड़क पानी बिजली को लेकर समस्याएं सुनी गई जनता से संबंधित कुछ समस्याओं का समाधान मौके पर ही कर दिया गया अब शेष समस्याओं के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं
इस मौके पर जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी गौरव सिंघल ने बताया कि बहुउद्देशीय शिविर में 17 विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे हैं। जनता की समस्याओं को लेकर सुनवाई की जा रही है उन्होंने कहा कि कुछ व्यक्तियों की समस्याओं का समाधान उनके द्वारा तत्काल कर दिया गया है तथा बाकी समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। तो वही ब्लाक प्रमुख अर्जुन कश्यप ने बताया कि शिविर में दिव्यांग व्यक्तियों को व्हीलचेयर वितरण की गई है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति जो योजना सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। उन योजनाओं का लाभ गरीब व्यक्ति को मिलना चाहिए उसके लिए प्रयास कर रहे हैं उन्होंने कहा कि जनता से जुड़ी समस्याओं के निवारण के लिए वह हर समय उपस्थित हैं।इस मौके पर बंशीधर तिवारी, उषा चौधरी मेयर तहसीलदार विपिन चंद्र पंत ब्लाक प्रमुख अर्जुन कश्यप , दीपिका जोशी उप खंड शिक्षा अधिकारी, आर एस नेगी खंड शिक्षा अधिकारी ,संजय मियान एडी ओ कोऑपरेटिव, आशुतोष भट्ट पूर्ति निरीक्षक , डॉक्टर एम राहुल के अलावा तमाम लोग मौजूद रहे
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675