Share This Story !
पीड़ित ने लगाया आरोप कहां ना तो बिल्डरों द्वारा उनकी रकम लौटाई गई और ना ही उनको कोई मकान दिया गया उल्टा उन्हें बिल्डरों द्वारा धमकियां दी जा रही हैं।
रिपोर्ट के पी गंगवार
रुद्रपर। धोखेबाज बिल्डर गुरमीत सिंह व उसके साथी पंकज जोशी के खिलाफ एक रिटायर पुलिसकर्मी की शिकायत के बाद जिसका पुलिस संज्ञान लेते हुए धोखाधड़ी करने वाले कालोनाइजर और पीड़ित रिटार्यड पुलिस कर्मी के मामले को सुलझाया।, तो वहीं धोखाधड़ी का एक और मामला प्रकाश में आया है। जिसमें धोखाधड़ी का शिकार हुई पीड़ित ममता सलूजा के पति ओम प्रकाश सलूजा ने बताया। कि उसने भी बिल्डर प्रिया शर्मा व कालोनाइजर गुरमीत सिंह के द्वारा एक प्लाट का सौदा किया था। और प्रिया शर्मा को 5100000 रुपये और गुरमीत सिंह को 4300000 रुपये दिए थे अब प्रिया शर्मा ने तो अपने 51 लाख रुपए प्रार्थी ममता सलूजा को न्यूनतम ब्याज सहित वापस करने का वायदा करते हुए चेक दे दिए हैं।
परंतु प्रार्थी ने जब गुरमीत सिंह से पैसे मांगे तो गुरमीत सिंह लगातार प्रार्थिनी के प्रति ओमप्रकाश सलूजा को घुमाता रहा और बाद में धमकियां देने के साथ कहने लगा कि अब तुम प्लाट भूल जाओ और पैसे भी इतना ही नहीं धोखेबाज बिल्डर गुरमीत सिंह ने फर्जी कंट्रक्शन के सामान के बिल बनाते हुए ममता सलूजा को नोटिस भी भिजवा दिया है। जिससे दोनों पति-पत्नी बहुत आहत हैं। और उन्होंने अपना मकान बेचकर 43 लाख रुपए गुरमीत सिंह को दिए थे जिस कारण वह अब किराए पर रहने को मजबूर हैं। ममता सलूजा व उसके पति दोनों ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने भी इस धोखाधड़ी का शिकायती प्रार्थना पत्र कोतवाली समेत पुलिस के आला अधिकारियों को प्रेषित किए हैं। परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है वही जब इस संबंध में बिल्डर प्रिया शर्मा का पक्ष जाना तो उन्होंने बताया कि उन्होंने जो पैसे लिए थे न्यूनतम ब्याज सहित उनका सेटलमेंट करते हुए चेक दे दिए हैं। वहीं इस मामले में सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि वह अभी किसी मामले में बाहर गए हुए हैं।लेकिन शिकायती पत्र मिलने के बाद उक्त मामले की जांच कराई जाएगी।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675