Share This Story !
काशीपुर। किसानों के धान खरीद के मामले के समाधान हेतु आज प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी से मुलाकात कर काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा ने किसानों को 6-आर उपलब्ध कराने एवं उनका धान खरीद का सारा भुगतान कराए जाने की मांग की । मुख्यमंत्री ने इस हेतु शीघ्र कार्यवाही को आश्वस्त किया है।
विधायक श्री चीमा ने बताया कि बुधवार को उन्होंने देहरादून में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी से मुलाकात कर उन्हें अवगत कराया कि सहकारिता विभाग द्वारा किसानों से खरीदे गए धान की अभी तक 6-आर नहीं काटी गई है। इससे किसानों में भारी रोष है। श्री चीमा ने बताया कि धान खरीद संबंधी पूर्ण जानकारी मुख्यमंत्री श्री रावत को उपलब्ध कराते हुए उनसे आग्रह किया गया कि किसानों से खरीदे गए धान की 6-आर किसानों को शीघ्र उपलब्ध कराई जाए और धान का सारा भुगतान भी किसानों को शीघ्र कराया जाए। श्री चीमा के मुताबिक मुख्यमंत्री ने इस मामले में शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675