Share This Story !
रिपोर्ट अली अकबर
काशीपुर 30 जनवरी 2021 कबड्डी खेल का आयोजन 19 बी जूनियर उत्तराखंड स्टेट कबड्डी चैंपियन का आयोजन गुरु नानक जूनियर हाई स्कूल के ग्राउंड में किया गया। कबड्डी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए कुमाऊं मंडल तथा गढ़वाल मंडल के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें अल्मोड़ा बागेश्वर नैनीताल उधम सिंह नगर के खिलाड़ी शामिल हुए बता दें कि गुरु नानक जूनियर हाई स्कूल के ग्राउंड में 19 बी जूनियर उत्तराखंड स्टेट कबड्डी चैंपियन का आयोजन किया गया है।
कबड्डी चैंपियनशिप का शुभारंभ आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक वाली जसपुर ब्लॉक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक पार्षद मनोज कुमार जग्गा तथा कबड्डी एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मेजर सिंह ने फीता काटकर किया। जानकारी देते हुए उत्तराखंड स्टेट कबड्डी चैंपियन एसोसिएशन के चेयरमैन मेजर सिंह ने बताया कि उनके द्वारा यह 19बी जूनियर चैंपियनशिप का आयोजन उत्तराखंड फाउंडेशन की तरफ से किया गया है।उन्होंने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता में कुमाऊ तथा गढ़वाल मंडल के खिलाड़ियों ने भाग लिया है।
उन्होंने यह भी बताया कि इसी प्रकार से गढ़वाल के हरिद्वार में भी कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हरिद्वार की दो टीमें 31 जनवरी 2021 को काशीपुर के गुरु नानक इंटर कॉलेज में भाग लेंगी। तथा गुरु नानक इंटर कॉलेज में कुमाऊ की टीमों के साथ उनका मुकाबला रहेगा ।उन्होंने यह भी बताया कि कुमाऊ के 4 जिलो के खिलाड़ियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया है। जिसमें अल्मोड़ा बागेश्वर नैनीताल उधम सिंह नगर की टीमों द्वारा कबड्डी खेल खेला जाएगा उन्होंने कहा जीती हुई टीमों मैंसे एक टीम लड़कों की टीम रोकी जाएगी। जबकि एक टीम लड़कियों की रोकी जाएगी। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार की प्रतियोगिता गढ़वाल में हरिद्वार में भी की जा रही है।
वहां भी दो टीमें सिलेक्ट की जाएंगी गढ़वाल की दो टीमें शाम तक गुरु नानक इंटर कॉलेज काशीपुर पहुंचेंगी गढ़वाल की टीमों से कुमाऊ की टीमों का कल मुकाबला होगा। इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक वाली ने खिलाड़ियों की प्रशंसा करते हुए कहा तथा उनकी हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वह अच्छे से खेलते हुए अपने परिजनों का तथा उत्तराखंड का नाम रोशन करें। उन्होंने उनके अच्छे भविष्य की कामना की तो वही ब्लाक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर ने भी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह इस प्रकार से कबड्डी खेल खेलें कि उत्तराखंड का ही नहीं पूरे देश का नाम रोशन करें उनकी यही कामना है। इस दौरान परमवीर सिंह पम्मा प्रदीप जोशी गौरव उपाध्याय बलविंदर सिंह देवेंद्र सिंह बेस्ट सुरेंद्र सिंह प्रधानाचार्य रुचि सक्सैना अध्यापक अनामिका वर्मा तथा खिलाड़ी एवं अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675