Share This Story !
काशीपुर। 29 जनवरी 2021 शहर के महाराणा प्रताप चौक पर आरओबी निर्माण के चलते कार्यदाई संस्था की घोर लापरवाही और जनप्रतिनिधियों व प्रशासन की अनदेखी के कारण भयंकर विकराल रूप ले चुकी सर्विस रोड सेपरेशान दुकानदारों एवं बेहद दुखी शहर की जनता की अपेक्षा के मद्देनजर आप नेता दीपक बाली एक बार फिर मुख्य चौराहे पर आ पहुंचे और सर्विस रोड की भयंकर स्थिति को देख उन्होंने मौके पर ही घोषणा कर दी कि आरओबी निर्माण कार्यदाई संस्था ,एन -एच या फिर नगर निगम ने यदि एक सप्ताह के भीतर सर्विस रोड का निर्माण शुरू नहीं कराया तो वह 5 फरवरी से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता को साथ लेकर कार सेवा के तहत खुद निर्माण कार्य शुरू करा देंगे ।उस निर्माण पर जो भी खर्च आएगा उसे आप कार्यकर्ता वहन करेंगे। राधेश्याम बिल्डिंग के सामने खुले पड़े गहरे नाले की गहराई नापने के लिए तो दीपक वाली खुद उस नाले में कूद गए!
महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचकर दोनों और की सर्विस रोड का बुरा हाल देखकर श्री बाली चकित रह गये ।शहर की जनता और इस क्षेत्र के दुकानदार भयंकर हालातों का सामना कर रहे हैं । नाले का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है ।लोग कीचड में फिसल कर गिर रहे हैं मगर चुने हुए जनप्रतिनिधि स्थानीय प्रशासन ,आरओबी निर्माण कार्य दायी संस्था बार-बार अनुरोध करने के बावजूद आंखें बंद करें बैठे हैं । अधिकार क्षेत्र में न होते हुए भी जनहित के काम में भीअड़ंगा लगाने एवं बयान बाजी करने वाला नगर निगम भी चुप्पी साधे बैठा है । कम से कम नगर निगम नालों की सफाई तो करा सकता है ताकि पानी सर्विस रोड पर न भरे। श्री बाली नेशहर की जनता का आह्वान किया है कि वह उठ खड़ी हो और अब अपने चुने हुए जनप्रतिनिधियों से जाकर पूछे कि इस शहर की इस दुर्दशा का जिम्मेदार कौन है? सत्ता पक्ष की लगी फ्लेक्सियो पर जिन नेताओं के फोटो छपे हैं उनसे पूछा जाए कि इस शहर का क्या होगा ?जो नेता आज सत्ता में नहीं है उनकी भी अनेक फ्लेक्सी लगी हैं ।जनता उनसे भी पूछे कि उन्होंने अपनी सरकार के रहते इस शहर के विकास के लिए क्या किया ?श्रीबाली ने कहा कि अब काशीपुर ही नहीं पूरे उत्तराखंड में काम की राजनीति का युग शुरू हो गया है ,लिहाजा अब नेताओं को सोचना होगा कि फ्लेक्सी लगवाने मात्र से काम नहीं चलेगा ।उन्हें जनता का वोट चाहिए तो जनता के काम भी करने पड़ेंगे ।उन्होंने जनता का आह्वान किया कि वोट लेकर काम न करने वाले नेताओं को वह अब सबक सिखाते हुए दरकिनार कर दे और फ्लेक्सी की राजनीति करने वाले नेताओं को जनता फ्लेक्सी से निकालकर धरातल पर लाए तथा महाराणा प्रताप चौक पर आकर महज पुतला फूंक कर फोटो खिंचवा कर घर चले जाने वाले नेताओं से पुतला छीन कर पुतला फूंकने की राजनीति बंद कराएऔर काम की राजनीति शुरू कराए।
दीपक बाली ने कहा कि शहर की दुर्दशा अब और बर्दाश्त नहीं की जाएगी ! उन्होंने कहा कि मैं पहले ही कह चुका हूं कि शहर में जहां भी विकास कार्यों के अभाव में जनता की जान को खतरा होगा मैं वहां अवश्य पहुंचुंगाऔर और संबंधित विभागों व चुने हुए जनप्रतिनिधियों से विकास कार्य कराने का अनुरोध करूंगा और वह यदि उस काम को नहीं करेंगे तो मैं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनता को साथ लेकर विकास कार्यों को पूर्ण कराऊंगा जिसमें खर्च होने वाला पैसा आप कार्यकर्ताओं द्वारा लगाया जाएगा। श्री बालीको अपने बीच पाकर महाराणा प्रताप चौक के दुकानदारों का दर्द भी छलक उठा। श्री बाली के साथ आप नेता मयंक शर्मा गौरव कुमार पाल आकाश मोहन दीक्षित आसिम अहमद सुनील कुमार डॉ विजय शर्मा पूर्व तहसीलदार मनोरथ लकचोरा विनोद सिंह नेगी अमिताभ सक्सेना मनोज कौशिक अमित सक्सेना तरनप्रीत सिंह इंदर सिंह राणा अमन वाली हर्ष माली ममता शर्मा विक्की सौदा सहित आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता थे
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675