Share This Story !
काशीपुर। 6 फरवरी 2021 दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत अल्पकालीन ऋण वितरण ब्लॉक परिसर में किया गया। क्षेत्रीय विधायक हरभजन सिंह चीमा ब्लॉक प्रमुख अर्जुन सिंह भी मौजूद रहे। इस दौरान करीब 307 लोगों को ऋण के चेक वितरण किए गए हैं डिस्टिक कॉपरेटिव बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक गजेंद्र प्रसाद चमोला ने बताया कि उत्तराखंड में 101 स्थानों पर दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत अल्पकालीन ऋण किसानों को दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि बैंक के माध्यम से 18 किसानों को 43 लाख रुपए तथा सहकारी समिति के माध्यम से 14 लोगों को साडे आठ लाख रुपए का ऋण तथा अल्पकालीन के अंतर्गत 307 लाभार्थियों को 5958579 रुपए का ऋण पास किया गया है। उन्होंने बताया कि ऋण जीरो ब्याज दर पर दिया जा रहा है। उन्होंंने कि लाभार्थियोंं को 3 वर्ष में लिया हुआ ऋण बैंकों को वापस करना होगा। इस मौके पर विधायक हरभजन सिंह चीमा ब्लाक प्रमुख अर्जुन कश्यप ने समिति द्वारा 10 लाभार्थी तथा बैंक के द्वारा 10 लाभार्थियो को कुल 20 लाभार्थियों को चेक वितरण किए गए हैं। बाकी लाभार्थियों को भी अति शीघ्र चेक वितरण किए जाएंगे। तो वही जानकारी देते हुए ब्लाक प्रमुख अर्जुन कश्यप ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के अंतर्गत अल्पकालीन ऋण दिया जा रहा है जिसमें करीब 307 किसानों को सिलेक्ट किया गया है बताया कि यह ऋण सरकार जीरो ब्याज दर के अनुसार किसानों को उपलब्ध करा रही है
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675