Share This Story !
उत्तराखंड में किसकी सरकार बनेगी उसको लेकर एग्जिट पोल लगा हुआ है कृपया अपना वोट डाल कर सलाह दे
काशीपुर। 13 फरवरी 2021 अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि ना तो राज्य सरकार उनकी सुनती है। और ना ही क्षेत्र की जनता की उन्होंने कहा कि आज वह अपनी सरकार के खिलाफ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा कभी नहीं हुआ है कि वह सरकार के विरोध में बोले हों। परंतु वह इस बार बोल रहे हैं उन्होंने कहा कि काशीपुर के किसानों के द्वारा 49 हजार कुंटल धान एवं उधम सिंह नगर जिले में 1 लाख 11, हजार कुंटल धान का सरकार के द्वारा ना तो किसानों को आश्वासन दिया और ना ही सप्लाई किए गए धान का सरकार द्वारा समय पर भुगतान किया गया। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जिला अधिकारी उधम सिंह नगर डायरेक्टर सरकारी समितियों सचिव एवं संबंधित मंत्री श्री धन सिंह रावत से लेकर माननीय मुख्यमंत्री तक इस विषय पर गुहार लगाई गई। इसके बावजूद भी अभी तक सरकार की तरफ से ना तो किसानों को कोई आश्वासन दिया गया है और ना ही उनके द्वारा सप्लाई किए गए धान का भुगतान।
तो वहीं उन्होंने किसानों के गन्ना भुगतान तथा चीनी मिल के कर्मियों के भुगतान को लेकर विभिन्न विधानसभाओं के सत्रों में विषय उठाए जाने एवं माननीय मुख्यमंत्री से समाधान का आग्रह किए जाने पर कि वर्ष 2011-2012 में काशीपुर शुगर मिल के द्वारा जो एक प्राइवेट मिल है। तो बिना नोटिस के बंद कर दिया गया। जिससे किसानों का लगभग 25 करोड़ रुपए गन्ना भुगतान तथा 65 लाख रुपए कर्मचारियों की देनदारी की भुगतान ना होने से लंबे समय से किसान तथा उस समय के शुगर फैक्ट्री के कर्मचारी परेशान चले आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों का कहना है। कि हमने अपना गन्ना सीधे शुगर मिल फैक्ट्री को नहीं दिया था। बल्कि सरकार के उच्च पदस्थ अधिकारी गन्ना आयुक्त के द्वारा संचालित काशीपुर गन्ना समिति के द्वारा हमें दी गई। पर्चियों के आधार पर हमने अपना गन्ना काशीपुर बाजपुर शुगर तथा नादही शुगर मिल फैक्ट्रियों में दिया था। श्री चीमा ने कहा कि किसानों का कहना है। कि संबंधित देनदारी शुगर मिल फैक्ट्री काशीपुर की ना होकर सरकार की है। उन्होंने यह भी कहा कि उसी समय का गन्ने का भुगतान सरकार द्वारा बाजपुर और नादही शुगर मिल का सरकार द्वारा भुगतान कर दिया गया है। परंतु काशीपुर के गन्ना किसानों का भुगतान आज तक नहीं हुआ है। तो उधर उन्होंने नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन पर तंज कसते हुए कहा कि नगर में हो रहे अतिक्रमण के संबंध में बीती 3 फरवरी को उनके द्वारा विभागीय मीटिंग में उप जिलाधिकारी एवं नगर निगम की मेयर उषा चौधरी भी मौजूद रही उन्होंने कहा कि निम्न बिंदुओं पर अतिरिक्त काशीपुर के अतिक्रमण पर विशेष तौर पर जोर दिया गया था। उसी संबंध में प्रदेश के पुलिस महानिदेशक 6 फरवरी को काशीपुर आए थे। उन्होंने भी मीटिंग के दौरान कहा था कि पुलिस काशीपुर के अतिक्रमण पर तेजी से कार्य करें मैं इसके लिए पुलिस को इनाम दूंगा। उन्होंने खेद प्रकट करते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन तथा नगर निगम प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण से संबंधित नगर क्षेत्र में कोई भी कार्य नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप चौक पर हो रहे निर्माण कार्य के कारण पूरे शहर का यातायात बाधित है। उन्होंने पुलिस प्रशासन एवं निगम प्रशासन पर तंज कसते हुए कहा कि अब तक कोई भी कार्यवाही ना किए जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675