Share This Story !

उत्तराखंड में अगली सरकार किसकी होगी हमारे एग्जिट पोल पर जाकर वोट जरूर करें

काशीपुर । 14 February 2021 आम आदमी पार्टी का क्षेत्र में दिन प्रतिदिन बढ़ रहा जनाधार भाजपा को छोड़कर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। बता दें कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा बनाए गए किसान विरोधी बिलों के विरोध एवं आम आदमी पार्टी की जनहितकारी नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा नेता जसपाल सिंह टिल्लू अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।राज्य आंदोलनकारी एवं आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने श्री टिल्लू और उनके समर्थकों का जोरदार स्वागत कर उन्हें आप पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। आम आदमी पार्टी में शामिल होने वालों में भारी मात्रा में किसानों के साथ-साथ धोबी समाज और काशीपुर टैक्सी यूनियन भी शामिल रही। शामिल होने वालों में बसपा के पूर्व नगर अध्यक्ष आनंदपाल भी रहे। इस अवसर पर आप नेता दीपक बाली ने नगर व क्षेत्र की जनता का आह्वान किया कि व्यवस्था परिवर्तन के संघर्ष में अब वह सोच विचार छोड़ें और उत्तराखंड में भी अब केजरीवाल ,मॉडल को स्वीकारे क्योंकि आम आदमी पार्टी झूठे चुनावी वादों में नहीं बल्कि काम करने की राजनीति में विश्वास रखती है। बस अब सम्मानित जनता एक बात समझ जाए कि आम आदमी पार्टी आपकी है। और वह उत्तराखंड में राजनीति करने नहीं बल्कि राजनीति बदलने आई है ।

जिस तरह उसने दिल्ली को बदला ठीक उसी तरह उत्तराखंड को बदलना चाहती है ।अब काशीपुर के साथ-साथ पूरे उत्तराखंड को चमकाने का समय आ गया है ।भाजपा प्रदेश का कोई भला नहीं कर सकती।जरा दिल पर हाथ रख कर सोचिए कि जो पार्टी अपने विधायकों तक की बात ना सुनती हो वह भला जनता की क्या बात सुनेगी? कल विधायक हरभजन सिंह चीमा ने बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी ही प्रदेश सरकार के विरुद्ध दिल की गहराइयों से जो पीड़ा व्यक्त की उसे देखकर काशीपुर की जनता को अब जरूर जाग जाना चाहिए ।हम आभारी हैं श्री चीमा के जिन्होंने देर से ही सही मगर साहस दिखाते हुए कम से कम काशीपुर की जनता को हकीकत बता कर उसे भाजपा के चाल चरित्र और चेहरे की हकीकत से इस बार समय रहते अवगत करा कर सावधान तो कर दिया ,मगर काशीपुर के साथ विकास के मामले में हुए अन्याय के लिए विधायक श्री चीमा भी कम जिम्मेदार नही है क्योंकि भाजपा के साथ मिलकर पिछले 19 वर्षों से वें भी काशीपुर की जनता को विकास के झूठे सपने दिखाते चले आ रहे हैं । श्री चीमा को चाहिए कि जो पार्टी और सरकार उनकी बात नहीं सुनती ऐसी सरकार और पार्टी को अलविदा कहने में देर नहीं करनी चाहिए ।सत्ता में बैढे अपने विधायक की इतनी पीडा सुनकर कम से कम अब तो काशीपुर की जनता को जाग जाना चाहिए। श्री चीमा की पीड़ा साफ दर्शाती है कि उन्होंने चार -चार बार चुनाव जीतकर जिस भाजपा की झोली में काशीपुर की सीट डाली उस भाजपा ने विकास के नाम पर काशीपुर कीझोलीमे कुछ नहीं दिया। दिया होता तो आज काशीपुर की ऐसी दुर्दशा न दिखाई देती। भला जो मुख्यमंत्री काशीपुर को एक छोटा सा कस्बा बताते हों उससे काशीपुर को जिला बनाने की उम्मीद कैसे की जा सकती है । यह दर्द भी श्री चीमा अपने सीने में दबाए हुए हैं?

दीपक बाली ने कहा कि हम किसानों के साथ-साथ मजदूरों व्यापारियों बेरोजगारों और हर वर्ग के आम आदमी के हितों की लड़ाई में उनके साथ हैं ।आम आदमी पार्टी के साथ आइए और फिर देखिए कैसे चमकता है आपका काशीपुर और आपका उत्तराखंड । उन्होंने नारा लगाया कि उत्तराखंड है आपका ,नहीं किसी के बाप का ।श्री बाली ने कहा कि सरकार सरकार का फर्क होता है ।एक दिल्ली कीकेजरीवाल सरकार है कि बिजली और पानी फ्री ,स्कूलों में अच्छी शिक्षा और सरकारी अस्पतालों में बेहतर उपचार और दूसरी ओर उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार है जहां विकास के नाम पर सिर्फ छलावा ही छलावा है ।जसपाल सिंह टिल्लू ने कहा कि भाजपा और उसकी सरकार किसान विरोधी है ।भाजपा का किसान विरोधी चेहरा देखकर ही उन्होंने मजबूर होकर किसान हित मैं उसे अलविदा कहा। अब काशीपुर की जनता आम आदमी पार्टी के साथ आए क्योंकि दीपक बाली जी के ऊंचे राजनीतिक कद ,उनकी काम करने की सोच और आम आदमी पार्टी की नीतियों के चलते काशीपुर का ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का चंहुमुखी विकास होगा।


आज के इस कार्यक्रम का संचालन मनोज कौशिक द्वारा किया गया कार्यक्रम डॉक्टर यूनुस चौधरी, अमन वाली, मयंक शर्मा, संजीव शर्मा, मुकेश चावला, पूर्व तहसीलदार मनोरथ लख चोड़हा, ममता शर्मा, अमित सक्सेना, प्रभजीत सिंह, निज्जर, आयुष मेहरोत्रा, डॉ विजय शर्मा, अमित रस्तोगी, एडवोकेट सहित आप पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे वही आम आदमी पार्टी मैं पृथ्वी पाल सिंह कालू ,इश्मीत सिंह, ज्योति सिंह ,परमिंदर सिंह, कपिल बत्रा, सुरेंद्र कुमार मेहरोत्रा, विशाल कश्यप, दीपक कश्यप, समरप्रीत सिंह, पवनीत सिंह, मोहम्मद बक्स, धोबी समाज के अध्यक्ष लल्ला भाई, जमील सैफी, सेमूम, खुश नंदन, रविंद्र मौर्य ,नरेद्र मौर्य, लीलाधर ,नईम बाबा, मुंशी ओमकार, तेजपाल, अशोक कुमार, देवेंद्र सिंह, वाजिद अली, असलम, विनोद, हरजिंदर सिंह, घनश्याम सतोली, पवन कुमार मेहरोत्रा, पंकज कुमार मेहरोत्रा, मनीष अरोरा ,प्रेम सिंह ,तनु कश्यप, कौशल कश्यप, फैजल, रहमान, लक्की , पवन बिष्ट ,आसिफ सैफी, सोनू मोहम्मद, मोहसिन, प्रांजल, मनराल यीशु त्यागी मुन्नू सिंह नित्य प्रकाश त्यागी अनस, हरपाल सिंह, टिंकू, परमिंदर सिंह, विद्यासागर ,हरी राम प्रजापति, मनीष कुमार, तेजपाल सिंह, प्रदीप ,सहित सैकड़ों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *