Share This Story !
उत्तराखंड में अगली सरकार किसकी बनेगी इसको लेकर एग्जिट पोल लगा हुआ है सबसे नीचे जाकर अपना वोट डालकर राय में शामिल हो सकते हैं
काशीपुर। 16 फरवरी 2021 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर की उपस्थिति में मोहल्ला महेशपुरा में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सफीक अंसारी की टाल पर नशे की रोकथाम किये जाने हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का संचालन डॉक्टर एम.ए राहुल के द्वारा किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों ने क्षेत्र में युवा वर्ग जिस प्रकार तेजी से नशे की ओर बढ़ रहा है। उस पर किस तरह से रोका जा सके लोगों ने अलग-अलग विचार अपर पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखें तो वहीं बसपा नेता हसीन खान, सफीक अहमद अंसारी, अशीष अरोरा बॉर्बी, अब्दुल सलीम एडवोकेट,आदि ने कहा कि युवा वर्ग नशे की लत में पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन गोष्टी के माध्यम लोगों को जागरूक करने के बाद कोई कार्यवाही नहीं करता।
उन्होंने अपर पुलिस अधीक्षक से आग्रह करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम गोष्टी तक ही सीमित ना रहे इसके अलावा भी पुलिस प्रशासन नशे कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाए। उन्होंने कहा कि जो लोग नशे का कारोबार कर रहे हैं। उनकी संपत्तियों की कुर्की की कार्यवाही पुलिस करें तब जाकर नशे के कारोबारी नशे का कार्य करना छोड़ेंगे। और पुलिस का नशा छुड़ाओ कार्यक्रम भी सफल हो सकेगा।
महिलाओं,जनप्रतिनिधियों व काफी संख्या में विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया। एवं स्थानीय स्तर पर नशे की रोकथाम हेतु अपने सुझाव दिए गए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने लोगों को नशे से बचने को लेकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नगर में किस जगह पर नशीली वस्तु बेची जा रही है। किस जगह पर चरस बेची जा रही है ।स्थानीय लोगों को सब कुछ पता होता है। परंतु कोई भी स्थानीय व्यक्ति नशे के कारोबारी के संबंध में पुलिस को कोई सूचना पुलिस को नहीं देता। उन्होंने यह भी कहा कि जिस परिवार का कोई व्यक्ति नशा करता है।
और नशे के कारण उसकी मृत्यु हो जाती है। उस व्यक्ति की तो मृत्यु हो जाती है परंतु उसका पूरा परिवार किस तरह की पीड़ा झेलता है उसका किसी को कोई अंदाजा नहीं होता। उसका परिवार भी पूरी तरह से टूट कर बिखर जाता है। साथ ही उन्होंने नशे का कारोबार करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह नशे से संबंधित कोई भी कारोबार ना करें अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही उनके द्वारा अमल में लाई जाएगी।
तो वही पुलिस क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रह्लाद कोड़े ने कहा कि यदि शहर या ग्रामीण क्षेत्र में कहीं पर भी कोई व्यक्ति नशीली वस्तु बेच रहा हो उसके संबंध में आसपास के लोगों को तुरंत पुलिस को सूचना देनी चाहिए पुलिस सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखेगी और उस व्यक्ति के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी इस मौके पर मनसूर अली मंसूरी अफसर अली अलका पाल महेंद्र बेदी मोहम्मद अफजाल डॉक्टर नव्या पार्षद आरिफ मुन्ना हकीम अहमद हसन नूरी के अलावा बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675