Share This Story !
उत्तराखंड में अगली सरकार किसकी बनेगी हमारे एग्जिट पोल पर जाकर वोट जरूर डालें एग्जिट पोल सबसे नीचे है
काशीपुर । 17 फरवरी 2021 गैस गोदाम के पीछे झाड़ियों में आग लगने से मोहल्ले के लोगों में हड़कंप मच गया गैस गोदाम के पीछे आग लगने से लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। आनन-फानन में लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। हालांकि जब तक अग्निशमन की गाड़ियां पहुंची तब तक आग पर मोहल्ले वासियों ने ही काबू पा लिया था। बता दें कि जसपुर खुर्द स्थित गैस गोदाम के पीछे आज दोपहर लगमग साढ़े बारह बजे के आसपास गैस गोदाम के ठीक पीछे दीवार से लगी झाड़ियों में किसी अज्ञात व्यक्ति ने आग लगा दी जिससे गैस गोदाम के पीछे झाड़ियों में भीषण आग धधकने लगी। आसपास के लोगों ने जैसे ही धुंआ उठता देखा तो वहाँ भीड़ लग गई और आग बुझाने की कोशिश करने लगे।
खतरे की बात यह थी कि जिस जगह पर आग लगी ठीक उसी से पन्द्रह मीटर दूरी पर गैस सिलेंडर से भरा कुमांऊ मंडल विकास निगम का गोदाम भी है। आसपास के लोगों और फायर ब्रिगेड ने समय रहते मौके पर पहुंच कर आग बुझा दी। अन्यथा एक बड़ा हादसा होते होते रह गया। बता दें कि जिस जगह गैस सिलेंडर रखे हुये हैं उसकी दीवार से लगी हुई तमाम झाड़ियां हैं। जिन्हें साफ करने की जहमत कोई नहीं उठाता। इन झाड़ियों की वजह से कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है। मौके पर पहुंचे पार्षद अनिल कुमार ने तथा मोहल्ले के लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया तो वही मोहल्ले के लोगों का कहना था कि नगर निगम के द्वारा उपरोक्त क्षेत्र में आज तक साफ सफाई नहीं कराई गई। उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण पता नहीं लग सका है। परंतु समय रहते अगर आग पर काबू नहीं पाया गया होता। तो मोहल्ले में बड़ा हादसा हो सकता था।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675