Share This Story !
काशीपुर। 22 फरवरी 2021 कोतवाली पुलिस ने बाइक चोरी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक व्यक्ति फरार बताया जा रहा है पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर दबिश दे रही है। बता दें कि बाइक चोरी का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने बीती शाम चेकिंग के दौरान चार व्यक्तियों को दो बाईकों पर आते रोक लिया जिसमें एक व्यक्ति बाइक से कूदकर फरार हो गया। जबकि 3 लोगों को पुलिस ने मय दो मोटरसाइकिलो के गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने तीनों व्यक्तियों को कोतवाली लाकर जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने 12 मोटरसाइकिले ग्राम सीतारामपुर में कोसी नदी के किनारे झाड़ियों से बरामद करायी। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम पवन पुत्र सुरेश एवं अंकुश पुत्र नरेश तथा अर्जुन सिंह पुत्र गोविंद सिंह निवासी गांव सीतारामपुर थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश बताया।
पुलिस ने आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि उनका एक साथी सोनू कश्यप पुत्र अमर सिंह निवासी भुवरा थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश जोकि बाइक से फरार हो गया था। वह सब मिलकर उधम सिंह नगर जिले में आईटीआई, गदरपुर, केलाखेड़ा आदि जगहों से उन्होंने मोटरसाइकिल चोरी कर मोटरसाइकिल के मिस्त्रीयो को बेची हैं। उन्होंने बताया कि प्रकाश पुत्र ईश्वर निवासी वार्ड नंबर 9 मसवासी थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश गजेंद्र पुत्र भगवानदास निवासी ग्राम मिलक नौकरी थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश तथा अर्पित पुत्र कृष्ण अवतार निवासी ग्राम भुवरा थाना स्वार जिला रामपुर उत्तर प्रदेश को मोटरसाइकिल बेचा करते थे। उपरोक्त तीनों मोटरसाइकिलो के मिस्त्र बाइकों के पार्ट्स बदल बदल कर चोरी की गाड़ियों को आगे बेच दिया करते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया है। जबकि एक आरोपी सोनू कश्यप पुत्र अमर सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस दबिश दे रही है। खुलासा करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ढाई हजार रुपए नगद इनाम देने की घोषणा की है। खुलासा करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक संजय पाठक, वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेंद्र गौरव, संजीव कुमार, प्रकाश कुमार, अशोक फर्त्याल, जितेंद्र कुमार, दीपक कौशिक, रविंद्र सिंह बिष्ट, कांस्टेबल जगमोहन सिंह, कुलदीप सिंह, अनुज त्यागी, नरेंद्र मेहता, महेंद्र डंगवाल, आदि पुलिस टीम शामिल थीं।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675