Share This Story !
काशीपुर। 25 फरवरी 2021 ई रिक्शा के चालकों ने आम आदमी पार्टी कार्यालय पहुंचकर पुलिस प्रशासन पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। ई रिक्शा चालकों ने पुलिस प्रशासन पर नाहक चालान काटने के आरोप लगाए हैं। बता दें कि ई रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष साहिल अंसारी के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में ई रिक्शा चालक दोपहर करीब 12:00 बजे आम आदमी पार्टी कार्यालय पहुंच गए। जहां पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नाहक परेशान करने एवं चालान काटने समेत अलग-अलग रोड तय करने को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। ई रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष साहिल अंसारी ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक से बताया कि पुलिस प्रशासन ई रिक्शा के चालकों को परेशान कर रखा है।
उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन ई रिक्शा चालकों को अलग-अलग रोड तय किए जा रहे हैं ।जिससे गरीब रिक्शा चालकों को बड़ी परेशानी उठानी पड़ेगी। उन्होंने कहा कि कभी पुलिस प्रशासन किसी का ई रिक्शा सीज कर देती है। तो कभी किसी का नगद चालान काट देते हैं। ई रिक्शा चालक इतना कमा नहीं पता उससे कहीं अधिक ज्यादा चालान पुलिस द्वारा काट दिया जाता है। जिससे उन्हें अपने बच्चों की परवरिश के लिए परेशानियां उठानी पड़ रही हैं। इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने ई-रिक्शा के चालकों को आश्वासन देते हुए कहा कि वे उनकी समस्या का समाधान को लेकर पुलिस प्रशासन में तत्काल वार्तालाप करेंगे।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के जो नियम हैं। मानने पढ़ेंगे उन्होंने कहा कि किसी भी ई रिक्शा के चालक का नाहक में चला ना काटा जाए ई-रिक्शा को चलाने के लिए अलग-अलग रोड ना तय किए जाएं इसके लिये अति शीघ्र वार्ता कर समस्या का समाधान कराने का प्रयास करेंगे। इस मौके पर प्रदीप कुमार, मोहम्मद इमरान, मोहम्मद इरफान, राकेश कुमार, पप्पू यादव, राहत अली, मोहम्मद कुर्बान, मोहम्मद तसलीम, हरिओम पाल, मुसर्रत अली, अनिल कुमार, मोहम्मद रईस, इसरार अली, तस्लीम अहमद, विजय सिंह, इस्तेखार आलम बन्ने, मुन्ना, जोगिंदर सिंह, हरीश कुमार, मोहम्मद इस्लाम के अलावा सैकड़ों की रेखाओं के चालक मौजूद रहे
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675