Share This Story !
काशीपुर 27 February 2021 क्षेत्र के विकास को तेज गति देने के उद्देश्य से एक प्रतिनिधिमंडल राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मिला काशीपुर डेवलपमेंट फोरम का प्रतिनिधि मण्डल काशीपुर को प्रदेश का शिक्षा का केन्द्र ( नॉलेज हब ) बनाने व उस में इंडियन इंस्टीट्यूट आफ इन्फाॅर्मेशन एवं टैक्नोलाॅजी (आईआईआईटी) को काशीपुर में स्वीकृत कराने का रखा प्रस्ताव विकास की दौड़ में पिछड़ते जा रहे काशीपुर को गोद लेने का किया आग्रह, मई माह में काशीपुर आयेंगे बलूनी हल्द्वानी। काशीपुर डेवलपमेंट फोरम के प्रतिनिधि मण्डल ने आज यहां भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख एवं राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी से उनके आवास पर भेंट कर विकास की दौर में पिछड़ते जा रहे काशीपुर को गोद लेने का आग्रह किया, जिसे श्री बलूनी ने सहर्ष स्वीकार कर लिया। काशीपुर में विकास को गति देने के उद्देश्य से गठित किये गये।
काशीपुर डेवलपमेंट फोरम के प्रतिनिधि मण्डल ने इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ इन्फाॅर्मेशन टैक्नोलाॅजी (आईआईआईटी) को काशीपुर में स्वीकृत कराने व प्रदेश का शिक्षा का केन्द्र बनाने का प्रस्ताव श्री बलूनी के समक्ष रखते हुए बताया कि क्योंकि इसे 25 एकड़ भूमि में स्थापित किया जा सकता है और यह भूमि काशीपुर में एस्काॅर्ट फार्म में उपलब्ध है। फ़ोरम द्वारा काशीपुर की विभिन्न समस्याओं के साथ साथ काशीपुर में रेलवे पर पुल बनने में आ रही रुकावटें नई ट्रेन शुरू करने सढ़को व फ़्लाई ओवर के निर्माण आदि समस्यायें रखी फोरम अध्यक्ष राजीव घई ने विकास की दौड़ में पिछड़ते जा रहे काशीपुर की ओर विशेष ध्यान देने का आग्रह करते हुए श्री बलूनी के सम्मुख इसे गोद लेने का प्रस्ताव रखा। आग्रह स्वीकार करते हुए श्री बलूनी ने प्रतिनिधि मण्डल से दिल्ली आने को कहा और बताया कि इन प्रस्तावो को वे केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों के अध्यक्षों व सचिवों से स्वीकृत करायेंगे। राजीव घई ने श्री बलूनी को काशीपुर आने का निमंत्रण दिया जिसे स्वीकार करते हुए श्री बलूनी ने मई माह में काशीपुर आने की बात कही। प्रतिनिधि मण्डल में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेन्द्र चैधरी, कृषक मंच के महामंत्री अरूण भक्कू, दिलप्रीत सिंह सेठी व सोमपाल प्रधान इत्यादि शामिल थे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675