Share This Story !

6 दिन पूर्व हुई शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा हुई छापेमारी में 6 दिन बाद उप खंड शिक्षा अधिकारी ने स्कूल प्रबंधन को भेजा स्पष्टीकरण देने का नोटिस

काशीपुर। 6 मार्च 2021…. 6 दिन पूर्व रामनगर रोड स्थित एक पब्लिक स्कूल में शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने अचानक छापा मार दिया था। जिससे नर्सरी स्कूल में अचानक छापा पड़ने से स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया था। स्कूल प्रबंधन ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से काफी सफाई देने का प्रयत्न किया था। परंतु शिक्षा विभाग के अधिकारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। बता दें कि रामनगर रोड स्थित रूट्स नर्सरी पब्लिक स्कूल में 1 मार्च 2021 को प्रात करीब 11:00 बजे शिक्षा विभाग की टीम ने छापा मार था। शिक्षा विभाग की टीम को देखकर स्कूल प्रशासन के हाथ पैर फूल गए।

स्कूल प्रशासन ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से काफी सपाइया पेश की। परंतु शिक्षा विभाग के अधिकारी कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। अधिकारियों ने मौके पर ही स्कूल मैं बच्चों की क्लास में पढ़ाई करते हुए पकड़ लिया। शिक्षा विभाग की टीम ने बिना सरकार की अनुमति के स्कूल में बच्चों की क्लास में पढ़ाई के बारे में जानकारी ली। तो स्कूल प्रशासन संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। उपरोक्त छापामारी किए 6 दिन बीत जाने के बाद शिक्षा विभाग के अधिकारी के द्वारा आज उपरोक्त रोड से नर्सरी पब्लिक स्कूल के प्रबंधन को नोटिस भेजकर स्पष्टीकरण मांगा है नोटिस में स्कूल प्रबंधन को 2 दिन में शिक्षा विभाग को स्कूल में बच्चों को बुलाए जाने से संबंधित स्पष्टीकरण दिए जाने की बात कही है।

इस मामले में जब उप खंड शिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें किसी व्यक्ति के द्वारा तीन-चार दिन से रूट्स नर्सरी पब्लिक स्कूल में छोटे बच्चों को बुलाकर उनके क्लास में पढ़ाई कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि स्कूल मैं जब शिक्षा विभाग की टीम ने छापामारी की तो जांच के दौरान स्कूल चलता हुआ पाया गया। उन्होंने बताया कि स्कूल की क्लास में छोटे बच्चों को टीचरों द्वारा पढ़ाया जा रहा था। उन्होंने कहा कि इस दौरान स्कूल प्रबंधन से शिक्षा विभाग की टीम ने छोटे बच्चों को स्कूल में बुला कर पढ़ाई कराने का कारण पूछा गया तो स्कूल प्रबंधन द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन द्वारा घोर लापरवाही का मामला प्रकाश में आया है।

क्योंकि राज्य सरकार द्वारा अभी नर्सरी केजी के बच्चों को स्कूल में बुलाने के निर्देश नहीं है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा विद्यालय प्रधानाध्यापक व प्रबंधक को कोविड-19 के गाइडलाइन के उल्लंघन के संबंध में नोटिस दे दिया गया है। उन्होंने पब्लिक स्कूल के प्रबंधक से 2 दिन के अंदर स्पष्टीकरण कार्यालय को उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा नोटिस में विद्यालय प्रबंधन को बता दिया गया है। कि 2 दिन के अंदर स्पष्टीकरण कार्यालय में उपलब्ध नहीं हुआ स्कूल की मान्यता प्रतियांहरण की कार्यवाही उनके द्वारा की जाएगी जिसका जिम्मेदार स्कूल प्रबंधन होगा। उन्होंने बताया कि स्पष्टीकरण मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन के खिलाफ अगली कार्यवाही की जाएगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा स्कूल प्रबंधन को दिया गया नोटिस मात्र नोटिस तक ही सीमित रहेगा या स्कूल प्रबंधन के खिलाफ नर्सरी के बच्चे जो कि छोटे हैं। उनको स्कूल बुलाकर जो उनके जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। कार्यवाही हो पाती है या नहीं यह आने वाला वक्त ही बताएगा।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *