Share This Story !

काशीपुर । 11 मार्च 2021 भाजपा सरकार पर लगाए गंभीर आरोप कहा 56 विधायकों में कोई भी विधायक इस लायक नहीं था। जिसे उत्तराखंड की सत्ता सौंपी जाती। यह बात प्रेस को जारी अपनी विज्ञप्ति में आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने कही है उन्होंने आश्चर्य जताते हुए कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास क्या शेष बचे अपने 56 विधायकों में से कोई भी इस लायक नहीं था जिसे उत्तराखंड की सत्ता सौंपी जाती?अब ऐसे मे उत्तराखंड की जनता को भाजपा से सवाल पूछना चाहिए कि जब भाजपा के विधायक इस योग्य है ही नहीं तो फिर ऐसे अयोग्य लोगों को भाजपा ने टिकट देकर क्यों चुनाव मैदान में उतारा औरजनता को भीमूर्ख बनाया? क्या भाजपा का यही सुशासन है?यह प्रदेश के 56 विधायकों का ही नहीं बल्कि उन्हें चुनने वाली जनता का भी घोर अपमान है जिसनेभाजपा के झूठे चुनावी वादों और इरादों पर भरोसा कर इन विधायकों को चुना था।

श्री बाली ने कहा है कि उत्तराखंड की जनता को समय रहते अब समझ जाना चाहिए कि भाजपा केवल जनता का ही नहीं उसके चुने हुए जनप्रतिनिधियों का भी अपमान करने से नहीं चूकती ।यदि ऐसा नहीं है तो फिर भाजपा बताएं कि उसने किसी विधायक को मुख्यमंत्री बनाने के बजाय गढ़वाल के सांसद तीरथ सिंह रावत को क्यों मुख्यमंत्री बनाया? जनता ही क्यों भाजपा के विधायको को भी अपने नेतृत्व से पूछना चाहिए कि उन्हें लायक ना समझकर उनका और देव भूमि का दुनिया के सामने क्यों अपमान किया गया ? जब केंद्र को ही उत्तराखंड चलाना है तो फिर क्यों नहीं नरेंद्र मोदी या अमित शाह ही उत्तराखंड का भी चार्ज ले लेते ।आप नेता ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही उत्तराखंड को मुख्यमंत्री पद का ट्रेनिंग सेंटर बना कर छोड़ दिया है ।कितने बड़े शर्म की बात है कि 20 साल की अवधि में उत्तराखंड को दसवां मुख्यमंत्री देखना पड़ रहा है । इतना बुरा हाल तो किसी छोटे से थाने का भी नहीं होता ।श्री बाली ने कहा कि तीरथ सिंह रावत यदि सल्ट से चुनाव लड़े तो भी गढ़वाल की गरीब जनता को एक और लोकसभा उपचुनाव का सामना करना पड़ेगा जो जनता के पैसे की बर्बादी होगी । नए मुख्यमंत्री को तो यह तक पता नहीं कि मोदी राज से पहले पेट्रोलियम पदार्थों की क्या कीमत थी ? वें क्या विकास करेंगे क्योंकि उन्होंने तो पहले ही कह दिया है कि वें त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यों को आगे बढ़ाएंगे ।उन्होंने कोई काम किया नहीं । इसलिए हटा दिए गए ।ऐसे में जनता खुद विचार करें कि कैसा विकास होगा ? श्री बाली ने कहा कि जो भाजपा के लिए बोझ था उसे उत्तराखंड की जनता पर बोझ बनाकर 4 साल तक भाजपा ने जो गुनाह किया उससे वह बच नहीं सकती और अब दस माह की जिस ‘तीरथयात्रा ‘ से वह फिर सत्ता में आने के सपने देख रही है वें कदापि पूरे नहीं होंगे क्योंकि जनता सब समझ गयी है। वह यह भी समझ गई है कि इसी भाजपा और कांग्रेस ने जिस दिल्ली को बुरे हाल में पहुंचा दिया था उसे दिन रात मेहनत करके आम आदमी पार्टी ने ही चमकाया है और उत्तराखंड का जो हाल भाजपा और कांग्रेस ने कर दिया है अब उसे चमकाने के लिए भी आम आदमी पार्टी ही राजनीति करने नहीं बल्कि राजनीति बदलने का संकल्प और काम की राजनीति लेकर देवभूमि में आई है।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *