Share This Story !
जनप्रतिनिधियों तथा आम जनता को सोशल डिस्टेंसिंग चेहरे पर मास्क लगाना तथा बार-बार हाथ धोने के लिए करेंगे जागरूक
काशीपुर कुंडा थाना मैं थाना अध्यक्ष विनोद कुमार फर्त्याल ने कुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली चौकियों के प्रभारियों तथा पुलिस कांस्टेबलों को करो ना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए तथा जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से थाने में पुलिस कर्मियों को शपथ दिलाई शपथ के दौरान उन्होंने संकल्प लिया कि क्षेत्र में क्रोना वायरस संक्रमण के बचाव के लिए वह तथा पुलिस टीम समय-समय पर हाथ धोएंगे मुंह पर मास्क पहनेंगे तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे तथा अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों समेत आम जनता को भी सरकार के नियमों का पालन करेंगे
इस दौरान थाना प्रभारी विनोद कुमार फर्त्याल ने बताया कि उत्तराखंड सरकार द्वारा करोना वायरस के बचाव के लिए नियम लागू किए गए हैं जिसके चलते उन्होंने थाने के उप निरीक्षक को तथा पुलिस कांस्टेबलों को शपथ दिलाई है उन्होंने आम जनता से भी अपील करते हुए कहा कि वह कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए समय-समय पर हाथ धोने तथा चेहरे पर मास्क का प्रयोग करें तथा सोशल डिस्टेंस का ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखें जिससे कि वह खुद भी सुरक्षित रह सकें और समाज में खतरनाक वायरस न फैल सके उसका ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखें इस दौरान उप निरीक्षक विनय मित्तल उपनिरीक्षक विजेंद्र कुमार उप निरीक्षक जगत शाही कांस्टेबल अवधेश कांस्टेबल जमशेद अली समेत तमाम पुलिस स्टाफ मौजूद रहा
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675