Share This Story !
जसपुर। 15 मार्च 2021 फोन पर जान से मारने की धमकी दिए जाने से घबराए ज्येष्ट ब्लाक प्रमुख ने क्षेत्र के समस्त बीडीसी सदस्यों के साथ कुंडा थाना पहुंचकर धमकी दिए जाने के मामले में तहरीर सौंप कर कार्यवाही किए जाने तथा जान सुरक्षा की पुलिस से गुहार लगाई है। बता दें कि कुंडा थाना में दी तहरीर में ज्येष्ट ब्लाक प्रमुख गुरताज सिंह भुल्लर ने बताया है। कि वह दोपहर करीब 3:00 बजे भरतपुर में लगे मुख्यमंत्री के आयोजित शिविर में भाग लेकर घर लौट रहे थे के रास्ते में दो पक्षों में विवाद होता देख उन्होंने भी अपनी गाड़ी साइड में खड़ी कर जानकारी लेने लगा तथा वहां पर दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर वह अपने घर के लिए रवाना हो गया घर पर आने के बाद शाम करीब 4:00 बजे एक अज्ञात नंबर से उसके मोबाइल नंबर पर फोन आया जिसमें उसने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि वह राजेश बोल रहा है। और वह गृह मंत्रालय में है। फोन पर उसने धमकी देते हुए कहा कि तूने मेरे घर वालों को लोगों से पिट बाया है।
में तुझे जान से मार दूंगा चाहे मेरी जमीन बिक जाए या मेरा घर बिक जाए में तुझे अपनी पावर दिखाता हूं उन्होंने बताया कि उपरोक्त धमकी भरी रिकॉर्डिंग उसके फोन में मौजूद है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त लोग हैकड़ किस्म के व्यक्ति हैं। और उनसे उन्हें अपनी जान का खतरा उत्पन्न हो गया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच में जुटी है। इस दौरान दानिश चौधरी, हरीश कुमार, गुरमुख सिंह, नोसे अली, कपिल कुमार ,मनोज कुमार, अंकित कुमार, रवि कुमार, सर्वजीत सिंह, निशांत सिंह, केशव चौधरी, कासिम अली, शादाब अली, सत्यपाल सिंह, हरीश कुमार, राज कुमार ,जावेद खान, प्रेम सिंह, मीनू कुमार, जावेद अली, प्रमोद कुमार, रिंकू सिंह, के अलावा तमाम बीडीसी सदस्य मौजूद रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675