Share This Story !
जसपुर: 18 मार्च 2021 आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में तिरंगा चौक पर एकत्रित होकर प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ नगर के मुख्य मार्गो से रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने प्रदेश की भाजपा सरकार के चार सालों की विफलता को लेकर प्रदेश की सभी विधानसभाओं में प्रदर्शन कर काला दिवस मनाया।
इसी क्रम में जसपुर में आम आदमी पार्टी के समस्त कार्यकर्ता तिरंगा चौक पर एकत्रित हुए जहां भाजपा सरकार के 4 साल पूरे होने पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओ ने ” भाजपा सरकार के 4 साल पूरा करने पर जवाब दो, हिसाब दो, माफी मांगो भाजपा” अभियान के तहत जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता तिरंगा चौक से होते हुए मेन बाजार, होली चौक होकर पार्टी कार्यालय पहुंचे ।
इस दौरान अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष डा० यूनुस चौधरी ने कहा कि भाजपा को काम का हिसाब जनता को देना होगा केवल मुख्यमंत्री बदलकर काम नहीं चलेगा जनता अब काम की राजनीति चाहती हैतो वही जसपुर के संगठन मंत्री अभिताभ सक्सैना ने बयान जारी कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने 4 साल उत्तराखण्ड में एक ऐसे मुख्यमंत्री को बनाए रखा जिसने 4 साल प्रदेश के बर्बाद कर दिए, और अब जब भाजपा मुख्यमंत्री बदलकर अपनी गलती स्वीकार कर चुकी है। तो भाजपा को प्रदेश की जनता के सवालों के जवाब देने होंगे। और प्रदेश की जनता से माफी मांगनी पड़ेगी। इस मौके पर बोलते हुए आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल तथा स० सूबा सिंह ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से आज के इस सफल विरोध प्रदर्शन हेतू धन्यवाद कहा तथा सभी से बदलाव की इस क्रांति में तन मन धन से जुट जाने की अपील की।
इस मौके पर सर्किल प्रभारी मौ० अकरम, अवतार सिंह सोहल, सिमरनजीत सिंह हैप्पी , शाहरूख चौधरी , प्रिंस चौहान, कुलदीप सिंह, मलकीत सिंह, मौ० आजम, अखलाख चौधरी , नरेश मोहम्मद फारूक चौधरी लियाकत अली आसिफ चौधरी शाहनवाज सागर आदि उपस्थित रहे ।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675