Share This Story !
काशीपुर। 19 मार्च 2021 कोरोना वायरस के बचाव को लेकर 2 गज दूरी मास्क जरूरी कार्यक्रम के तहत नगर के मुख्य मार्गो से एक जागरूक रैली निकालकर लोगों को संदेश देने का कार्य किया गया है इस दौरान बालिकाओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया। बता दें कि राजकीय कन्या इंटर कालेज की छात्राओं ने राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत कोरोना से बचाव के लिए नगर में रैली निकाली तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोविड19 के प्रति लोगों को जागरूक किया। जागरूकता रैली को विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीरज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
राजकीय कन्या इंटर कालेज में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से चल रहे कार्यक्रम के पांचवें दिन एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी प्रमिला भारती के नेतृत्व में विद्यालय की छात्राओं ने कोरोना से बचाव के लिए नगर में जागरूकता रैली निकाली तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक किया। जागरूकता रैली जीजीआईसी से प्रारंभ होकर जेल रोड, मेन बाजार, महाराणा प्रताप चौक होते हुए वापस विद्यालय में समाप्त हुई। इस मौके पर प्रमिला भारती, चंद्रकला, रेनू बाला, संगीता, राकेश आदि शामिल रहे।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675