Share This Story !
काशीपुर । 13 अप्रैल 2021 राष्ट्रीय राजनीतिक दलों द्वारा विकास के झूठे वायदे करके उत्तराखंड की जो दुर्गति की गई है उससे निजात दिलाने हेतु आम आदमी पार्टी ने काम की राजनीति के तहत जनता को जागरूक कर चमकता हुआ उत्तराखंड बनाने के लिए एक कदम और आगे बढ़ा दिया है । पार्टी ने प्रदेश में चलने वाले “बूथ संकल्प -आप विकल्प “कार्यक्रम की शुरुआत काशीपुर से कर दीहै ।शहर केआनंद बिहार गोलू गार्डन बूथ संख्या 25 में दीपक प्रजापति के यहां , गंगे बाबा रोड पुष्पक बिहार कॉलोनी के बूथ संख्या 38 मैं आनंद कुमार पाल के यहां व कटोरा ताल बूथ संख्या संख्या 31 पर जहूर खान के घर पर बूथ अध्यक्ष का बोर्ड क्या लगा कि उक्त तीनों ही मोहल्लो के लोग खुशी से झूम उठे । तीनों के घरों पर कार्यालय खुले और उन्हें माला पहनाई गई । अब यें बूथ अध्यक्ष जनता के बीच से 10-10 लोगों की कमेटी बनाकर काम करेंगे ।
बूथ कार्यक्रमो की शुरुआत करते हुए राज्य आंदोलनकारी एवं आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि काशीपुर के विकास के लिए यदि जनता ने आम आदमी पार्टी को चुना तो जनता का एक विधायक नहीं बल्कि उसके साथ साथ काशीपुर क्षेत्र के 183 बूथों के अध्यक्ष भी विधायक होंगे और अपने अपने क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यो और उनकी गुणवत्ता की जिम्मेदारी इन्हीं बूथ अध्यक्षों की होगी ।अतः जनता को नाली सड़क स्ट्रीट लाइट व बिजली और पानी के लिए विधायक के यहां जाना ही नहीं पड़ेगा।
आप नेता दीपक बाली आज अलग ही अंदाज में थे ।उन्होंने भाषण नहीं दिया बल्कि जनता से सवाल-जवाब का सीधा संवाद कायम किया ।सवाल दीपक बाली ने पूछे और जबाब लोगों ने खुद दिए कि विकास के नाम पर राष्ट्रीय राजनीतिक दलों ने उन्हें ठगा है । स्कूल और अस्पतालों की हालत बद से बदतर है ।बिजली के बिलों ने जनता की कमर तोड़ दी है ।सड़के तो जैसे हैं ही नहीं । चुने हुए जनप्रतिनिधि केवल वोट लेने आए थे अब कहां हैं पता नहीं । लोगों ने कहा कि वें केजरीवाल जी को अच्छी तरह जानते हैं क्योंकि उन्होंने दिल्ली को चमकाया है अतः अब हम भी राजनीतिक परिवर्तन चाहते हैं और काम की राजनीति के तहत दिल्ली जैसा उत्तराखंड बनाने के लिए आम आदमी के पार्टी के साथ खड़े हैं ।दीपक बाली ने कहा कि अब जो नेता वोट मांगने आए जनता उनसे उनके किए गए कामों का हिसाब मांग ले वरना वें आपको फिर ठग ले जाएंगे। श्री बाली ने साफ कहा कि जनता आम आदमी पार्टी को एक बार मौका देकर देखें और जब हम अगली बार वोट मांगने आए तो जनता आप पार्टी से भी किए गए कार्यों का हिसाब मांगे। पार्टी विश्वास दिलाती है कि जनता की कसौटी पर खरी नहीं उतरी तो अगली बार वोट मांगने ही नहीं आएगी।उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सत्ता में आई तो उत्तराखंड का विकास मॉडल पूरे देश के लिए मिसाल बनेगा और अगली बार आम आदमी पार्टी नहीं बल्कि जनता खुद इस पार्टी को चुनाव लड़ने के लिए कहेगी। श्रीबाली ने कहा कि कितनी बड़ी विडंबना है की उत्तराखंड में एक पार्टी को तो चुनाव हारने की ही आदत पड़ गई है और दूसरी पार्टी जनता को जाति और धर्म में बांट कर सरकार तो बनाती है मगर विकास नहीं करती। उत्तराखंड की जनता को इस बार इस बात को गंभीरता से समझना होगा और विकल्प के रूप में आई आम आदमी पार्टी के साथ खड़े होना होगा क्योंकि आम आदमी पार्टी चुनाव हारने नहीं चुनाव जीत कर उत्तराखंड को चमकाने आई है। उक्त कार्यक्रम में पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश चावला संगठन मंत्री महेंद्र शर्मा अमन बाली मनोज कौशिक अमित सक्सेना लकी माहेश्वरी आमिर हुसैन आसिफ सिद्दीकी वसीम अहमद मोबीन जावेद राकेश सक्सेना आदि ने भाग लिया वही मोनिका भटनागर सपना पाल दीपक प्रजापति जेपी सविता पाल मोहम्मद लंडन असलम कृष्ण मुरारी विनोद कुमार शर्मा हरि ओम कश्यप सादिक हुसैन फहीम अहमद खान सफदर अली एडवोकेट असलम खान श्रीमती सोनाली श्रीमती जयंती संजय अरोरा जाकिर हुसैन वसीम श्रीमती कमलेश राधिका शर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने उक्त कार्यक्रमों में शामिल हो कर आम आदमी पार्टी का कुनबा बठाया।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675