Share This Story !
काशीपुर। 24 अप्रैल 2021 वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन मंत्री अशीष अरोरा बॉबी ने नगर निगम प्रशासन से मांग की करोना कॉल में छोटे व्यापारी, ठेला और पटरी व्यापारियों से तहबजारी न वसूल की जाए। कोरोना संकट में बाजार बंदी का समय दोपहर 2:00 बजे होने के कारण छोटे और मझोले व्यापारियों का कारोबार चौपट हो गया है। ऐसे में उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो जाने के कारण नगर निगम के द्वारा तहबजारी मैं छूट देनी चाहिए। उक्त विचार कांग्रेसी नेता आशीष बॉबी के आवास पर पहुंचे छोटे व्यापारियों के एक शिष्टमंडल ने अपनी परेशानी बताते हुए उनसे मांग की।
कांग्रेसी नेता बॉबी ने कहा कि छोटे व्यापारियों की परेशानी को देखते नगर निगम रुद्रपुर में भी कोरोना काल में तहबाजारी में छूट दी गई है। ऐसे में नगर निगम काशीपुर प्रशासन को भी चाहिए कि वह छोटे पटरी का कारोबार करने वाले व्यापारियों को कोरोना काल में तहबजारी में छूट देकर मदद की जाए। जिससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट ना हो उन्होंने नगर निगम प्रशासन से मांग की कि संपूर्ण क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव किया जाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीबों मजदूरों और मेहनतकश लोगों के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी। शिष्टमंडल में रामअवतार, कलुआ, हरिया, बृजलाल, भूखल लाल,ओम प्रकाश, नन्हे, कलीम बाबू, नौनिहाल सिंह आदि थे
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675