Share This Story !
जसपुर। 25 April 2021 कुंडा क्षेत्र के ग्राम हल्दुआ शाहू में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के मरम्मत कार्य में ठेकेदारों एवं विभागीय अधिकारियों के मिलीभगत से खुलेआम मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। सड़क की गुणवत्ता मानक के विपरीत होने के कारण ग्रामीणों ने आपत्ति की है। सड़क के पैचिंग के कार्य में इस कदर अनियमितता बरती जा रही है। कि मानसून आने के बाद यह सड़क पहली बरसात भी नहीं झेल पाएगी। माह अंदर सड़क की गिट्टियां टूटकर बिखर जाएंगी।
सड़क निर्माण में मानकों के अनुपालन न किए जाने एवं अनियमितता का आलम यह है। कि गिट्टी ठीक से बिछाई नहीं जा रही है, पिच लेपन भी न के बराबर है। जिससे कुछ ही दिनों में सड़क की सूरत बिगड़ जाएगी और हालात एकबार फिर जस की तस हो जाएगी। सड़क में गिट्टी बिछाने से पहले मानकों के अनुरूप न तो तारकोल का लेपन किया और न तो बड़ी व छोटी गिट्टियों को पर्याप्त मात्रा में गिराया गया। इस लिंक मार्ग पर अधिकारियो की नजर ढीली है। ठेकेदार मनमानी तरीके से काम कर रहे हैं । यहां सड़क का निर्माण तो जोरों पर है, लेकिन मानकों के अनुसार काम न होने के कारण सड़के कुछ दिन की मेहमान है। ग्राम वासियो का कहना है कि संपर्क मार्ग पर हो रहे मरम्मत में कोलतार मानक के अनुरूप न गिराकर गिट्टी कम मात्रा में गिरायी गई हैं। जिसके कारण सरकार के गड्ढा मुक्त सड़क की मंशा पूरी होती नही दिख रही है। जिसके कारण सड़क बनने के नाम पर सिर्फ काला रंग किया जा रहा है। जो की डालने के तुरंत बाद ही उखड रहा है । इस लिंक मार्ग का निर्माण वर्ष 2010 में किया गया था। उसके बाद ग्रामवासियो ने लगातार 10 वर्ष तक टूटी सड़क की समस्या का सामना किया। लगातार प्रयासों के बाद उक्त सड़क स्वीकृत हुई है। जिसमे ठेकेदार और अधिकारियों की धाँधली की पोल खुलती दिख रही है। परंतु प्रशासनिक अधिकारी आंख मूंदे हुए हैं और ठेकेदार घटिया सामग्री लगाकर सरकार के धन का दुरुपयोग कर मोटा माल कमाने में लगे हुए हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या प्रशासनिक अधिकारी नींद से जागते हुए प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बन रही सड़क का निरीक्षण कर सही से कार्य कराने का ठेकेदार को निर्देश देते हैं। या फिर ऐसे ही सरकार के धन को ठेकेदार और प्रशासनिक अधिकारी मिलकर लूटते रहेंगे। और बन रही सड़क चंद दिनों में ही गड्ढों में तब्दील हो जाएगी इसका जिम्मेदार कौन होगा यह आने वाला वक्त ही बताएगा।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675