Share This Story !
काशीपुर 6 मई 2021 पत्रकारों को प्रदेश सरकार करोना योद्धा घोषित करें यह बात प्रेस को जारी अपनी विज्ञप्ति में महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने पुरजोर तरीके से उत्तराखंड सरकार से मांग की है। कि पिछले एक साल से भी ज्यादा समय कोरोना महामारी को हो गया है। तथा इस गंभीर बीमारी के चलते संविधान के चौथे स्तंभ के समान सम्मानित पत्रकारों द्वारा अपनी लेखनी एवं कवरेज व सुबह से लेकर शाम तक लोगों को ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ाने के लिए निरंतर कार्य करने के उद्देश्य में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले समस्त पत्रकारों को कोरोना योद्धा प्रदेश सरकार घोषित करें।
संदीप सहगल ने कहा कि कोविड के खतरनाक काल में भी अपनी जान जोखिम में डालकर अपने कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुए ऐसे पत्रकारों को कोरोना योद्धा घोषित करते हुए फ्रंटलाईन वर्कर की सुविधाएं दी जाऐ, कोरोना महामारी के संकटकाल में पत्रकारों ने अपनी जान जोखिम में डालकर अपनी कलम व कवरेज से देश और प्रदेश की जनता को तमाम खबरें समाचार पत्रों व सोशल मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से जनता को रूबरू करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि तमाम प्रदेश सरकारों ने भी पत्रकारों के कल्याण हेतु तमाम योजनाएं धरातल पर चलाई जा रही है, तो उत्तराखंड सरकार भी ऐसी स्थिति में लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों का सम्मान करते हुए शीघ्र कोरोना योद्धा घोषित करें तथा पत्रकारों के परिवारों के लिए शासकीय कर्मचारियों की तरह मदद मिलनी चाहिए । सहगल ने कहा कि इस महामारी में अन्य वर्ग तो परेशान है ही लेकिन कहीं ना कहीं पत्रकारों में भी परेशानी की लकीरे चेहरे पर साफ दिखाई देती हैं। लेकिन सच्चाई की कलम कभी किसी के सामने अपनी पीड़ा व्यक्त नहीं करते।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675