Share This Story !

काशीपुर 24 मई 2021 कोरोनावायरस के चलते अनाथ हुए बच्चों के भविष्य को देखते हुए राज्य सरकार से मांग करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री व उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव अलका पाल ने कहा कि कोरोना की वजह से अनाथ हुए बच्चों, महिलाओं,वरिष्ठ नागरिकों व कमजोर वर्गों के लोगों को राज्य सरकार सुरक्षा और मदद पहुंचाने का कार्य करें । उन्होंने कहा कि कोविड-19 की वजह से माता-पिता को खोने के कारण जो बच्चे अनाथ और बेसहारा हो गए हैं, राज्य सरकार को चाहिए कि उनकी कम से कम 12वीं तक की शिक्षा की संपूर्ण जिम्मेदारी वह उठाएं।

पीसीसी सचिव अलका पाल ने उत्तराखंड की राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों को तत्काल सुविधाएं देने की समीक्षा ब्लॉक व तहसील स्तर पर की जाए । अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों सहित आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के कमजोर लोगों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर भी रोक लगाने और उनका मुकाबला के साथ-साथ मानव तस्करी को रोकना भी कोविड-19 में सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए l कोविड-19 में अनाथ हुए बच्चों को मानव तस्कर अपना निशाना बना सकते हैं। सामाजिक कार्यकर्ता अलका पाल ने कहा कि राज्य सरकार को चाहिए कि वह प्रत्येक जिलों में मानव तस्करी विरोधी इकाइयों को कारगर ढंग से नियुक्त करें। जिससे अनआश्रित महिलाओं और अनाथ बच्चों के ऊपर से कोविड-19 में सहारा छिन जाने पर उनकी राजकीय मदद हो सके । राज्य सरकार की उपरोक्त कार्यों की अनदेखी राज्य में मानव तस्करी को बढ़ावा दे सकती है । इस पर तत्काल कार्य करने की आवश्यकता है।

By Ali Akbar

संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र

मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713 सम्पर्क सूत्र– 99279 76675

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *