Share This Story !
काशीपुर। 31 मई 2021 नगर निगम क्षेत्र के कुओं पर अतिक्रमण कर कुछ लोगों ने दुकाने निर्माण कर उन से धन कमा रहे हैं। तो कुछ लोगों ने अवैध निर्माण कर कब्जा कर रखा है और स्थानीय नगर निगम प्रशासन मौन साधे हुए हैं। बता दें कि नगर में अधिकांश कुएं पाट दिए गए हैं। कुछ पर रसूखदारों ने कब्जा कर रखा है और कुछ पर कब्जा किया जा रहा है। जो बचे हैं, उनकी साफ-सफाई व सुरक्षा के प्रति नगर निगम प्रशासन गंभीर नहीं है। जिन स्थानों पर हुए है।
उनमें से मुंशीराम चौराहा, भगवत राशन वालों के सामने, भारत पब्लिक स्कूल के बाहर, भाजपा महानगर अध्यक्ष मोहन बिष्ट के मकान के नजदीक, काली मंदिर के निकट, मौहल्ला किला मे, मौहल्ला खालसा में कांग्रेसी नेता शिवनन्दन अग्रवाल जी के आवास के समीप दो कुएं, सिंघान स्ट्रीट में शिक्षक मुनीशकांत के घर के सामने, मोहल्ले काजीबाग में लकड़ी की टाल के निकट, कटोराताल मौहल्ले में छावनी के निकट, तथा एक कुंआ जसपुर खुर्द कोर्ट रोड मोड पर एक मिष्ठान भंडार की जगह पर था जहां पर आज दुकाने निर्माण कर ली गई है। और मिष्ठान भंडार चल रहा है। नगर निगम द्वारा कुओं की ओर ध्यान देना जरूरी नहीं समझा जा रहा है। एक बार पालिकाध्यक्ष एवं दो बार महापौर चुनी गईं श्रीमती ऊषा चौधरी ने इस ओर ध्यान दिया होता तो आज मोहल्ला किला स्थित आर्य समाज स्कूल के निकट कुए पर कब्जा करने की नौबत नहीं आती। परंतु नगर निगम प्रशासन कुंभकरण की नींद सोया हुआ है। और अतिक्रमण कारी बेखौफ होकर नगर के कुए पर अतिक्रमण कर कब्जा कर रहे हैं अब देखने वाली बात यह है। यह क्या प्रशासन नींद से जाग कर अतिक्रमण किए गये कुँओं से अतिक्रमण हटवा पाता है या नहीं यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675