Share This Story !
काशीपुर। 2 जून 2021 जिला अधिकारी के एलटी भट्ट राजकीय चिकित्सालय पहुंचने पर अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस दौरान जिला अधिकारी ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया साथ ही उन्होंने सीएमएस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए बता दें कि आज दोपहर करीब 1:30 बजे जिला अधिकारी रंजना राजगुरु काशीपुर के लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय पहुंची। जहां पर उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तथा डॉक्टरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान जिला अधिकारी संजना राजगुरु ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर जिले भर में वैक्सीनेशन किया जा रहा है। उसी क्रम में वह काशीपुर और जसपुर में चल रहे वैक्सीनेशन कार्यक्रम की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि कोरोनावायरस उपचार के लिए काशीपुर लक्ष्मण दत्त भट्ट राजकीय चिकित्सालय मे कोरोनावायरस से संक्रमित 7 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा मरीजों के परिजनों से अस्पताल में उपचार के दौरान किसी प्रकार परेशानी के बारे में जानकारी देने पर मरीजों के परिजनों ने संतुष्टि जताई है।
उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों के लिए 4icu बड़ों की व्यवस्था अस्पताल में उपलब्ध है ।बाकी और 13 आईसीयू बेड अस्पताल में शीघ्र ही सुचारु रुप से चालू कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अस्पताल में ही ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है। और अति शीघ्र ही ऑक्सीजन की व्यवस्था अस्पताल में पूरी तरह से हो जाएगी। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा सीएमएस तो करोना मरीजों के लिए आईसीयू बेड अति शीघ्र चालू कराने के लिए निर्देश दिए गए हैं। नगर क्षेत्र के अंतर्गत निजी अस्पतालों में कोरोनावायरस के मरीजों से मनमर्जी के पैसे वसूले जाने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा की अस्पतालों की जांच के लिए उप जिला अधिकारी तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा एक टीम का गठन किया गया है। जिसके माध्यम जांच कराने के बाद जो अस्पताल संचालक कोरोनावायरस मरीजों से ज्यादा रुपया वसूल रहे हैं। उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
संपादक: काशी क्रांति- हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र
मुख्य कार्यालय– इस्लामनगर, बसई चौक, थाना कुंडा, काशीपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड 244713
सम्पर्क सूत्र– 99279 76675